कोरबा – सर में लगी गंभीर चोट को ऑपरेशन के बाद ठीक कर एक 5 साल में बच्चे की जान बचाई गई है, घटना 2 मार्च की है, बताया जा रहा है की कटघोरा निवासी 5 वर्षीय बालक ओजस जायसवाल घर की छत पर खेल रहा था। अचानक खेलते खेलते उसका संतुलन बिगड़ा और वो 15 फिट ऊंचे छत से नीचे जमीन पर आ गिरा। घटना में उसके सर पर गंभीर चोट आई हुई थी, होली के दिन घटी इस घटना के बाद परिवार के लोगो ने तत्काल बच्चे को ले जा कर न्यू कोरबा हॉस्पिटल में दाखिल कराया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद ऑपरेशन करने की बात कही, न्यूरोसर्जन दिविक एच. मित्तल ने अपनी टीम के साथ शीघ्र ऑपरेशन किया । उन्होंने बताया कि बच्चे को सर में गहरी चोट लगी थी, थोड़े समय की देरी बच्चे की जान को खतरा हो सकता था, परिवार के लोगो से मिली सहमति के बाद तुरंत ऑपरेशन प्रारंभ किया गया। 6 घंटे चले ऑपरेशन के बाद बच्चे को खतरे से बचाया जा सका। 4 दिन अस्पताल में रहने के उपरांत बच्चे को छुट्टी दे दी गई। अब बच्चा पहले की तरह बिल्कुल स्वस्थ्य है।
ओजस के पिता ओम जायसवाल ने बताया कि मेरे बेटे को मिला नया जीवन दान न्यू कोरबा हॉस्पिटल के डॉक्टरों की देन है। वरना मुझे इसके लिए दूसरे शहरों के चक्कर लगाने पड़ते । ये डॉक्टरों का चमत्कार ही हैं जिससे मेरा बेटा आज चलने फिरने लायक हैं, कोरबा में ईलाज की त्वरित व विश्वसनीय व्यवस्था से अब समय से ईलाज नहीं मिल पाने की वजह से मौत के मुंह में समा जाने वाले लोगो को वापस जिंदगी देने का कार्य कर रही है जिसके लिए हमारा पूरा परिवार डॉ मित्तल व न्यू कोरबा हॉस्पिटल की टीम का आभारी है।