कटघोरा (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़) :- बीते दिनों 37 वर्षो का सेवाकाल पूरा कर पुलिस विभाग की सेवा से निवृत्त होने वाले प्रधान आरक्षक संतोष साहू का स्थानीय लोनिवि विश्राम गृह में सम्मान किया गया. सभी छग श्रमजीवी पत्रकारों ने उन्हें सेवाकाल पूरा करने की बधाई देते हुए भावी जीवन की शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर कटघोरा थाने के प्रभारी अशोक शर्मा जी भी मौजूद रहे. उन्होंने रिटायर्ड संतोष साहू के साथ अपने कार्यकाल को याद किया. उन्होंने बताया कि अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपना जीवन गुजारने के बाद निवृत्त सभी कर्मी अपने धार्मिक, समाजिक जीवन व परिवार को समय देते है इस लिहाज से यह अवसर हर्ष का है लेकिन लंबे वक्त के बाद सेवा और विभागीय साथ से पृथक होना भी निराश करता है.
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार हितेश अग्रवाल ने पत्रकारों का सभी अतिथियों से परिचय कराया. वरिष्ठ कलमकार सुनील दास महंत ने भी अपने उद्बोधन में संतोष साहू के कार्यकाल की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी. कार्यक्रम के दौरान छग श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष राहुल डिक्सेना ने श्री साहू का शॉल, श्रीफल व स्मृति चिन्ह से उनका सम्मान किया जबकि कार्यक्रम के आखिर में सत्या साहू ने सभी का आभार प्रकट किया.
कार्यक्रम में कटघोरा थाने के प्रभारी इंचार्ज श्री अशोक शर्मा,जिलाध्यक्ष राहुल डिक्सेना जिला कोषाध्यक्ष हितेश अग्रवाल, सुनील दास महंत संरक्षक कटघोरा, छ्त्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ कोरबा , कटघोरा अध्यक्ष शशिकांत डिक्सेना, उपाध्यक्ष शारदा प्रसाद पाल,सचिव आशुतोष शर्मा, सहसचिव आकाश मनकर, बांकीमोंगरा सचिव चन्द्र कुमार श्रीवास, रामचरण साहू, सौरभ यादव, रोशन सारथी, शत्रुघ्त पटेल, केशव पाल, धनंजय डिक्सेना व अन्य साथी पत्रकार मौजूद रहे.