छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र 7 मार्च से होगा शुरू, सीएम बघेल पेस करेंगे बजट.


रायपुर(सेंट्रल छत्तीसगढ़):
छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र सात मार्च से शुरू होगा. यह बजट सत्र 7 मार्च से 25 मार्च तक चलेगा. इस सत्र में कुल 13 बैठकें होंगी. सबसे पहले राज्यपाल का अभिभाषण होगा. फिर वित्तीय कार्य के साथ अन्य शासकीय कार्य संपादित किए जाएंगे.

छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र फरवरी में प्रस्तावित था. लेकिन कोरोना के बढ़ते संक्रमण और कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर चरणदास महंत ने सत्र को स्थगित कर दिया था. जिस वजह से यह बजट सत्र शुरू नहीं हो पाया था. उन्होंने कहा था कि कोरोना के मामले कम होने के बाद ही बजट सत्र रखा जाएगा. अब सरकार ने फैसला लिया है. कि यह बजट सत्र मार्च 2022 में होगा. जो कि 7 मार्च से 25 मार्च तक प्रस्तावित है.

इस दौरान कुल 13 दिन सदन में काम काज चलेगा. बजट सत्र के दूसरे या तीसरे दिन सीएम भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ का साल 2022-23 का बजट पेश करेंगे. सीएम के बजट पेश करने के बाद बजट प्रस्ताव पर चर्चा होगी.