छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को 109 नए कोरोना मरीजो की पहचान, पॉजिटिव डर में आई गिरावट..

रायपुर(सेंट्रल छत्तीसगढ़): छत्तीसगढ़ में कोरोना के केसों की संख्या के साथ-साथ पॉजिटिविटी दर में गिरावट देखी जा रही है. शुक्रवार को प्रदेश में कुल 43 हजार 810 लोगों को कोरोना टेस्ट किया गया. जिसमें कुल 109 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. मौतों की बात करें तो कुल 3 लोगों की मौत कोरोना से शुक्रवार को हुई है. जांजगीर-चांपा , सुकमा और बीजापुर में आज एक एक की मौत कोरोना से हुई है. पॉजिटिविटी रेट की बात करे तो यह 0.2 फीसदी रहा.

प्रदेश में बढ़ रही संदिग्ध मरीजों की संख्या

हालांकि प्रदेश में लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या कम होते हुई नजर आ रही है. लेकिन प्रदेश में रोजाना 40 हजार से ज्यादा कोरोना टेस्ट किए जा रहे हैं. लेकिन मरीजों की संख्या कम दर्ज हो रही है. वर्तमान में कुल 1780 कोरोना के एक्टिव केस प्रदेश में हैं. हालांकि प्रदेश में पिछले रविवार और सोमवार को ही संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई थी. जिसके बाद लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या कम हो रही है.

प्रदेश के 7 जिलों में आज एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिला

आज प्रदेश के 7 जिलों में एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिला है. इनमें ये जिले शामिल हैं

  • बेमेतरा
  • कबीरधाम
  • गरियाबंद
  • राजनंदगांव
  • मुंगेली
  • सूरजपुर
  • गौरेला पेंड्रा मरवाही

बीते दिनों के कोरोना आंकड़े

  • रविवार को 214 नए कोरोना केस किए गए दर्ज
  • सोमवार को नए कोरोना केसों की संख्या पहुंची 236
  • मंगलवार को इन केसों में आई गिरावट, संख्या पहुंची 142


इसमें सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात यह रही है कि मंगलवार को सबसे ज्यादा कोरोना सैंपल की जांच की गई. करीब प्रदेश में 40 हजार 555 सैंपल की जांच की गई. जिसमें 142 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. जबकि सोमवार को 36 हज़ार 109 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया जिसमें 236 लोग संक्रमित मिले. तो वहीं रविवार को 22 हजार 412 लोगों की कोरोना जांच की गई. इसमें कोरोना के 214 एक्टिव केस सामने आए.