छत्तीसगढ़ में रविवार को 11,825 नए मरीज,154 की मौत..

रायपुर(सेंट्रल छत्तीसगढ़): छत्तीसगढ़ में रविवार को 11,825 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. वहीं 12,168 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज/रिकवर हुए हैं. 2 हफ्ते बाद छत्तीसगढ़ में मौत के आकड़ों में कमी देखने को मिली है. पिछले 24 घंटो में प्रदेश में 154 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. रविवार की वजह से आज प्रदेश में कोरोना के कम टेस्ट हुए हैं. राज्य में 42,302 लोगों के कोरोना टेस्ट हुए.

छत्तीसगढ़ के लिए अच्छी बात है कि रविवार को 12168 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर वापस अपने घर पहुंचे हैं. इसमें से 11534 लोग आइसोलेशन में ठीक हुए हैं. वहीं 634 हॉस्पिटल में ठीक हो कर घर वापस लौटे हैं.

कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या बढ़ी

छत्तीसगढ़ में पिछले एक सप्ताह में कोरोना से स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या पॉजिटिव मिले मरीजों की संख्या से अधिक है. पिछले सात दिनों में प्रदेश भर में 93 हजार 476 लोगों ने कोरोना को मात दी है. वहीं इस दौरान संक्रमित पाए गए मरीजों की कुल संख्या 92 हजार 240 है. इनमें से 6721 मरीज कोविड अस्पतालों और कोविड केयर सेंटर्स में और 86 हजार 755 मरीज होम आइसोलेशन में स्वस्थ हुए हैं.