छत्तीसगढ़ में रविवार को मिले 9120 नए कोरोना मरीज 189 की मौत.

रायपुर(सेंट्रल छत्तीसगढ़): छत्तीसगढ़ में 9120 कोरोना मरीजों की पहचान रविवार को हुई है. जबकि कुल 12810 मरीज़ स्वस्थ होने के डिस्चार्ज किए गए हैं. मौतों की बात की जाए तो कोरोना से रविवार को कुल 189 लोगों की मौत हुई है. रायगढ़ में रविवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा 687 कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. जबकि रायपुर में 392 कोरोना मरीज मिले हैं. बलौदाबाजार में 635 कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. जबकि रायपुर में सबसे ज्यादा 26 लोगों की मौत हुई है. मौतों के मामले में बलौदाबाजार दूसरे नंबर पर है यहां 23 लोगों की मौत हुई है.

48 हजार से अधिक सैंपल की हुई जांच

प्रदेश में रोज बड़ी संख्या में सैंपलों की जांच की जा रही है. प्रदेश में रविवार को 48, 732 सैंपल की जांच हुई. इससे पहले 6, 7 और 8 मई को लगातार तीन दिन 61 हजार से अधिक सैंपल की जांच की जा रही थी. प्रदेश में 6 मई को 61 हजार 344, 7 मई को 61 हजार 939 और 8 मई को 61 हजार 914 सैंपल की जांच की गई थी.

9120 new corona patients found on Sunday in Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में रविवार को मिले 9120 नए कोरोना मरीज

गांव गांव ETV भारत: बीजापुर के धुर नक्सल प्रभावित नैमेड में कोरोना का कोहराम

रायपुर में 26 तो बलौदाबाजार में 23 संक्रमित की मौत

रविवार को सबसे ज्य़ादा रायपुर में 26 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई. वहीं प्रदेश में दूसरे स्थान पर बलौदाबाजार रहा. यहां 23 कोरोना मरीजों ने अपनी जान गंवाई. बिलासपुर में 22 कोरोना मरीजों की मौत हुई. दुर्ग में 14 ने गंवाई जान

9120 new corona patients found on Sunday in Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में रविवार को मिले 9120 नए कोरोना मरीज

सक्रिय मरीजों के मामले में 9वां सबसे गंभीर राज्य

प्रदेश में कोरोना से ठीक होने वालों की दर बढ़कर 83% से अधिक हो गई है. प्रदेश में 1 लाख 30 हजार 859 सक्रिय केस हैं. राष्ट्रीय स्तर पर यह मरीजों की सक्रिय संख्या वाला 9वां सबसे बड़ा प्रदेश है. बस महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, आंध्र प्रदेश, गुजरात और तमिलनाडु में छत्तीसगढ़ से अधिक मरीज हैं.


पिछले छह दिन के मौत के आंकड़े

तारीखमौत
9 मई189
8 मई223
7 मई208
6 मई212
5 मई253
4 मई210