रायपुर सेंट्रल छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना संक्रमित (corona infected) मरीजों की संख्या कम हो रही है. वहीं पॉजिटिविटी दर (Positivity Rate) भी लगातार घट रहा है. मंगलवार को प्रदेश में 27 हजार 383 लोगों का कोरोना टेस्ट (Corona Test) किया गया. जिसमें 26 लोग संक्रमित मिले हैं. वहीं आज छत्तीसगढ़ में पॉजिटिविटी दर भी 0.09% है. आज प्रदेश में किसी की भी मौत कोरोना से नहीं हुई है. प्रदेश के 2 जिलों में एक्टिव मरीजों की संख्या जीरो है. कबीरधाम और सूरजपुर में आज एक्टिव मरीज की संख्या शून्य रही.
14 जिलों में नहीं मिला कोई भी केस
छत्तीसगढ़ के 14 जिलों में आज एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिले हैं. राजनंदगांव, बालोद, कबीरधाम, बलौदा बाजार, गरियाबंद, जांजगीर-चांपा, मुंगेली, गौरेला पेंड्रा मरवाही, सरगुजा, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, बस्तर, सुकमा, नारायणपुर जिले में आज एक भी कोरोना संक्रमित मरीज (Corona Infected Patient) नहीं मिला. वहीं प्रदेश में कुल 26 संक्रमित मरीज आज मिले हैं. छत्तीसगढ़ में महासमुंद में 5, कोरबा में 4 संक्रमित मरीज मिले हैं.
वहीं वैक्सीनेशन की बात की जाए तो छत्तीसगढ़ में 20 सितंबर को प्रदेश में रिकॉर्ड वैक्सीनेशन (Record vaccination in the state) हुआ. सोमवार को प्रदेश में 5 लाख वैक्सीनेशन का लक्ष्य (Target of 5 lakh vaccinations in state) रखा गया था और स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिला स्वास्थ्य अधिकारी को ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए आदेश जारी किए थे. इस वजह से प्रदेश में 20 सितंबर यानी सोमवार को 3,260 वैक्सीनेशन केंद्र में 4 लाख 29 हजार वैक्सीन के डोज लोगों को लगाए गए.