रायपुर(सेंट्रल छत्तीसगढ़): कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन का खतरा (Danger of corona New Variant Omicron) प्रदेश में लगातार मंडरा रहा है. हालांकि अब तक नए वैरिएंट से संक्रमित मरीज प्रदेश में नहीं मिले है. मंगलवार को प्रदेश में 26 हजार 804 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. जिसमें से 32 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं. जबकि कोरोना पॉजिटिविटी दर भी 0.12 फीसदी है. प्रदेश में आज एक भी मौत कोरोना से नहीं हुई है. प्रदेश के तीन जिले सरगुजा, कोरिया, नारायणपुर में एक्टिव मरीजों की संख्या ( corona active patient zero in three districts) जीरो है.
छत्तीसगढ़ में तेजी से हो रहा वैक्सीनेशन
कोरोना टीकाकरण का शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के लिए छत्तीसगढ़ में तेजी से कोरोना टीकाकरण (corona vaccination in chhattisgarh) किया जा रहा है. टीकाकरण के लिए पात्र प्रदेश की आधी आबादी को कोरोना से बचाव के दोनों टीके लगाए जा चुके हैं. प्रदेश में अब तक 1 करोड़ 4 लाख 30 हजार 32 नागरिकों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है.
वैक्सीनेशन का आंकड़ा
वहीं 1 करोड़ 82 लाख 31 हजार 634 लोगों को पहला टीका लगाया जा चुका है. राज्य की 91 फीसदी आबादी को पहला टीका लग चुका है. पहली और दूसरी, दोनों खुराकों को मिलाकर प्रदेश में अब तक 2 करोड़ 86 लाख 61 हजार 666 टीके लगाए जा चुके हैं.