रायपुर (सेंट्रल छत्तीसगढ़):- छत्तीसगढ़ में कोरोना से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. प्रदेश में कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या दिन-ब-दिन नया रिकॉर्ड बना रहे हैं. प्रदेश में हालत बद से बदतर होती जा रही है. लगातार कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है. मंगलवार को प्रदेश में रिकॉर्ड 181 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है. और 15,625 नए मरीज मिले हैं. मंगलवार को एक्टिव केस की संख्या 1,25,688 पहुंच गई है.
छत्तीसगढ़ में मंगलवार को मिले 15625 नए कोरोना मरीज, रिकॉर्ड 181 लोगों की मौत
राजधानी रायपुर में कोरोना बेलगाम
रायपुर में मंगलवार को 2225 नए मरीज मिले हैं. राजधानी में 9 अप्रैल शाम 6 बजे से लगातार टोटल लॉकडाउन (total lockdown) लागू कर दिया गया है. लॉकडाउन को लेकर प्रशासन ने सख्त पाबंदियां लागू की हैं. फिर भी राजधानी में कोरोना की रफ्तार रूकने का नाम नहीं ले रही है. मंगलवार को 76 मरीजों की इलाज की दौरान मौत हो गई है.
15,830 लोग मंगलवार को हुए डिस्चार्ज
पिछले 1 महीने से लगातार प्रदेश में कोरोना संक्रमण के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं. जहां एक तरफ प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. वहीं अच्छी बात यह है कि, कोरोना जैसे महामारी से ठीक होकर अब बड़ी संख्या में लोग घर जा रहे हैं. मंगलवार को प्रदेशभार में 15,830 लोग कोरोना बीमारी से ठीक हो कर घर पहुंचे हैं.
छत्तीसगढ़ में मंगलवार को मिले 15625 नए कोरोना मरीज, रिकॉर्ड 181 लोगों की मौत
दुर्ग में लगातार हालात खराब
दुर्ग में 1679 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. दुर्ग में 6 अप्रैल से लॉकडाउन लागू है. लेकिन कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम नहीं हुई है. 9 मरीजों की इलाज की दौरान मौत हो गई.
मंगलवार को प्रदेश में हुए 50,699 कोरोना टेस्ट
प्रदेश में जिस तरह लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ता चला जा रहा है, उसी तरह प्रदेश में कोरोना टेस्ट भी लगातार बढ़ाए जा रहे हैं. मंगलवार को प्रदेश में 50,699 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है, जिसमें प्रदेश में 15,625 कोरोना मरीज मिले हैं.
छत्तीसगढ़ के 28 जिलों में लॉकडाउन
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की तेज रफ्तार की वजह से प्रदेश के सभी 28 में जिलों में टोटल लॉकडाउन लगाया गया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर प्रदेश में कोरोना वायरस की रोकथाम और बचाव के लिए राज्य आपदा मोचन निधि से जिलों को 9 करोड़ की राशि आवंटित की गई है. सभी 28 जिलों में राशि का आवंटन किया जाएगा.
20 अप्रैल के आंकड़े-
नए एक्टिव केस | 15,625 |
कुल एक्टिव केस | 1,25,688 |
अबतक कुल पॉजिटिव | 5,74,299 |
मंगलवार को मौत | 181 |
अबतक कुल मौत | 6274 |
राज्य के टॉप 5 जिले में एक्टिव केस
रायपुर | 20745 |
दुर्ग | 16354 |
राजनांदगांव | 9490 |
बिलासपुर | 9773 |
बलौदाबाजार | 7397 |
लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या
तारीख | नए मरीज |
7 अप्रैल | 10310 |
8 अप्रैल | 10652 |
9 अप्रैल | 11447 |
10 अप्रैल | 14098 |
11 अप्रैल | 10,521 |
12 अप्रैल | 13,576 |
13 अप्रैल | 15,121 |
14 अप्रैल | 14,250 |
15 अप्रैल | 15,256 |
16 अप्रैल | 14,912 |
17 अप्रैल | 16,083 |
18 अप्रैल | 12,345 |
19 अप्रैल | 13,834 |
20 अप्रैल | 15,625 |