छत्तीसगढ़ में बुधवार को मिले 4645 मरीज कोरोना के नए मरीज, 19 की मौत..


रायपुर(सेंट्रल छत्तीसगढ़)
: छत्तीसगढ़ में कोरोना अपने बेकाबू (third wave of corona in chhattisgarh) रफ्तार से जारी है. पूरे प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार घटने का नाम नहीं ले रही है. रायपुर में सबसे ज्यादा 774 संक्रमित मरीज मिले हैं. इसके अलावा दुर्ग में 893 मरीज मिले हैं. प्रदेश में गुरुवार को कुल 43 हजार से ज्यादा लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. जिसमें कुल 4645 मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं. अगर मौतों की बात करें तो प्रदेश में कुल 19 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. छत्तीसगढ़ में कोरोना पॉजिटिविटी रेट की बात करे तो यह 10.62 फीसदी तक पहुंच गया है. प्रदेश में ओमीक्रोन के कुल (Omicron cases increase in Chhattisgarh) 37 मरीज हो गए हैं

इन जिलों में मिले कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज

जिलासंक्रमित मरीजों की संख्या
रायपुर774
दुर्ग893
बिलासपुर152
रायगढ़275




छत्तीसगढ़ में लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. वहीं अब संक्रमित मरीजों के साथ-साथ कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ता जा रहा है आज प्रदेश में 19 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. इन 19 मौतों में 11 लोगों की पुरानी बीमारी के साथ-साथ कोरोना होने से हुई है. जबकि 8 लोगों की मौत केवल करोना से हुई है.

इन जिलों में दिखा कोरोना का कहर

जिलाकोरोना से मौतें
दुर्ग5
रायपुर5
धमतरी1
बेमेतरा1
महासमुंद1
बिलासपुर2
कोरबा1
राजनांदगांव2
बलौदाबाजार1


छत्तीसगढ़ में कोरोना का ग्राफ (Corona Update Chhattisgarh)

तारीखकोरोना संक्रमित मरीजों की संख्यामौतों की संख्या
1 जनवरी2791
2 जनवरी2900
3 जनवरी6980
4 जनवरी10593
5 जनवरी16151
6 जनवरी24001
7 जनवरी28283
8 जनवरी34554
9 जनवरी25022
10 जनवरी41204
11 जनवरी51514
12 जनवरी54764
13 जनवरी60157
14 जनवरी61535
15 जनवरी55258
16 जनवरी39637
17 जनवरी457410
18 जनवरी56149
19 जनवरी56259
20 जनवरी564915
21 जनवरी50298
22 जनवरी566111
23 जनवरी384111
24 जनवरी450919
25 जनवरी491423
26 जनवरी331810
27 जनवरी464519