छत्तीसगढ़ में बुधवार को इस साल के सबसे ज्यादा 2106 एक्टिव केस . वहीं एक ही दिन में 28 कोरोना मरीजों ने दम तोड़

रायपुर ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ): छत्तीसगढ़ में कोरोना एक बार फिर कहर बरपा रहा है. प्रदेश में बुधवार को 2,106 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. 479 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज/रिकवर हुए हैं. राज्य में स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 3,13,749 और एक्टिव मरीजों की संख्या 11,934 हो गई है. बुधवार को कोरोना से 28 लोगों ने दम तोड़ दिया.

दुर्ग में बुधवार को सबसे ज्यादा 793 कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. दूसरे नंबर पर राजधानी रायपुर रहा, जहां बुधवार को 573 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. राजधानी रायपुर में 3545 एक्टिव केस हैं. दुर्ग में एक्टिव केसों की संख्या 4085 पहुंच गई है. कोरोना के लगातार बढ़ते केसों ने स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ा दी है. दुर्ग में कोरोना के हालात बेकाबू होते जा रहे हैं.

बुधवार के आंकड़े-

नए केस2,106
अस्पताल से डिस्चार्ज49
कुल एक्टिव केस11,934
मौत28
कुल मौत4011
टेस्ट37,015

लगातार बढ़ रहे कोरोना के केस-

  • 24 मार्च-2,106 नए केस
  • 23 मार्च-1,910 केस मिले
  • 22 मार्च-1,525 केस मिले
  • 21 मार्च-1 हजार केस
  • 20 मार्च-1,273 केस
  • 19 मार्च-1,097 मरीज मिले
  • 18 मार्च-1066 केस मिले
  • 17 मार्च-887 मरीजे मिले
  • 16 मार्च-856 नए केस
  • 15 मार्च-645 केस मिले

दुर्ग में कोरोना विस्फोट

दुर्ग में बुधवार को 793 नए केस सामने आए हैं, जबकि 9 लोगों की मौत हुई है. अकेले दुर्ग में ही अब 4085 एक्टिव केस हो गए हैं. दुर्ग में अबतक 693 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है.

रायपुर में भी कोरोना का कहर

रायपुर में 573 नए केस सामने आए हैं. राजधानी में बुधवार को 10 लोगों की मौत हुई. यहां 3545 एक्टिव केस हैं. राजधानी में अबतक 857 लोग कोरोना से जिंदगी की जंग हार चुके हैं.

रायपुर में धारा 144 लागू

राजधानी रायपुर में आगामी आदेश तक धारा 144 लागू कर दिया गया है. वहीं फ्लाइट, ट्रेन और बस से रायपुर आने वाले सभी लोगों को 7 दिन होम क्वॉरेंटाइन रहना पड़ेगा. इसके साथ ही अब होली सार्वजनिक स्थानों पर नहीं मनाई जा सकती. होलिका दहन के दौरान सिर्फ 5 लोग मौजूद रह सकेंगे.