रायपुर(सेंट्रल छत्तीसगढ़): छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़े कम होते हुए नजर आ रहे हैं. पिछले 1 हफ्ते से लगातार मरीजों की संख्या में कमी देखने को मिली है. बुधवार को छत्तीसगढ़ में 1,792 कोरोना संक्रमित (corona cases in chhattisgarh) मरीज मिले हैं. वहीं प्रदेश में 40 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. बुधवार को प्रदेश में सर्वाधिक 166 संक्रमित मरीज जांजगीर-चांपा में मिले हैं. जशपुर में 103 और सूरजपुर में 138 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं.
छत्तीसगढ़ में सोमवार को 3,244 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज/रिकवर हुए हैं. पॉजिटिविटी दर भी लगातार घट रही है. 2 जून को प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 3.2% है. राज्य में बुधवार को 55 हजार 145 सैंपल की जांच की गई.
कई जिलों में बढ़ाया गया लॉकडाउन
छत्तीसगढ़ में कुछ जिलों को छोड़कर 1 जून से लॉकडाउन खत्म किया जा रहा है. कई जिलों लॉकडाउन के बाद भी कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी नहीं हो रही है. जिसे देखते हुए कई जिलों में लॉकडाउन बढ़ाया गया है. बलौदाबाजार, कांकेर और रायगढ़ जैसे जिलों में लॉकडाउन बढ़ाया गया है.
छत्तीसगढ़ में वैक्सीन की किल्लत
छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा है कि, केंद्र सरकार प्रदेश को वैक्सीन उपलब्ध नहीं करवा पा रही है. जिसके कारण 18 से अधिक उम्र के वालों का टीकाकरण प्रभावित हो रहा है. वहीं 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए प्रदेश में वैक्सीन पर्याप्त है, लेकिन इस वर्ग के लोग टीका लगवाने नहीं आ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि, केंद्र सरकार को 18 + और 45 + के लिए बनी अलग-अलग नीति अब खत्म कर देनी चाहिए.