छत्तीसगढ़ में कोरोना से 10 की मौत,4574 नए मरीज..


रायपुर(सेंट्रल छत्तीसगढ़):
 प्रदेश में कोरोना से मरने वाले की संख्या बढ़ती ही जा रही है. सोमवार को प्रदेश में 38 हजार 64 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. जिसमें 4,574 लोग संक्रमित मिले हैं. प्रदेश में कोरोना पॉजिटिविटी दर 12.02 है. जबकि कोरोना से 10 की मौत हो गई है. अब तक ओमीक्रोन से संक्रमित 8 मरीज मिले हैं. वहीं कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 31 हजार 960 हो गई है. स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं.

यह भी पढ़ें:

प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर तेजी से फैल रही है और तेजी से लोग इसकी गिरफ्त में आ रहे हैं.

जिलाकोरोना मरीजों की संख्या
रायपुर1208
दुर्ग751
रायगढ़354
बिलासपुर244
कोरबा385
सरगुजा144

प्रदेश में लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. वहीं अब संक्रमित मरीजों के साथ-साथ कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ता जा रहा है. आज छत्तीसगढ़ में कोरोना से 10 लोगों की मौत हुई है.https://56beb7ff87cd0cf5d2361a4a28f20a71.safeframe.googlesyndication.com/safeframe/1-0-38/html/container.html

जिलाकोरोना से हुई मौत
दुर्ग2
रायपुर1
धमतरी1
बलौदा1
मुंगेली1
कोरिया1
बिलासपुर2
जांजगीर चांपा1

छत्तीसगढ़ में कोरोना का ग्राफ (Corona Update Chhattisgarh)

तारीखसंक्रमित मरीजमौत
1 जनवरी2791
2 जनवरी2900
3 जनवरी6980
4 जनवरी10593
5 जनवरी16151
6 जनवरी24001
7 जनवरी28283
8 जनवरी34554
9 जनवरी25022
10 जनवरी41204
11 जनवरी51514
12 जनवरी54764
13 जनवरी60157
14 जनवरी61535
15 जनवरी55258
16 जनवरी39637
17 जनवरी457410

यहां पढ़ें वैक्सीनेशन आंकड़ा

  • प्रदेश में 3 करोड़ 35 लाख 01 हजार 494 डोज लगाए जा चुके है. इसमें से 99 फीसदी यानी 1 करोड़ 93 लाख 64 हजार 311 लोगों को वैक्सीन का पहली डोज लग चुकी है. जबकि 67 फीसदी यानी 1 करोड़ 31 लाख 40 हजार 582 लोगों को वैक्सीन का सेकंड डोज लगाया जा चुका है.
  • 3 जनवरी से शुरू हुए 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों के वैक्सीनेशन तेजी से किया जा रहा है. 53 फीसदी यानी 8 लाख 77 हजार 132 बच्चों को वैक्सीन का पहली डोज लगाया जा चुका है. बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए को-वैक्सीन को स्वीकृति दी गई है.
  • बूस्टर डोज की प्रक्रिया भी 10 जनवरी से शुरू हो चुकी है. फ्रंटलाइन वर्कर, स्वास्थ्य कर्मी और 60 प्लस को-मोबिडिटी के मरीजों को यह बूस्टर डोज लगाए जा रहा है. हालांकि बूस्टर लगाने वालों की संख्या काफी कम है. अब तक सिर्फ 10 फीसदी यानी 1 लाख 19 हजार 469 को ही बूस्टर डोज लगाया गया है.