छत्तीसगढ़ में कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज लगवाने लोगो में दिखा उत्साह.


रायपुर(सेंट्रल छत्तीसगढ़): 
प्रदेश में लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. इसी बीच प्रदेश में बूस्टर डोज लगाने की प्रक्रिया भी शुरू (corona vaccine booster dose started in Chhattisgarh ) कर दी गई है. स्वास्थ्य कर्मी, फ्रंटलाइन वर्कर और 60 प्लस कोमोरबिडिटी को बूस्टर डोज लगाने का काम शुरू हो गया है. प्रदेश में इसकी संख्या 22 लाख 60 हजार है. प्रदेश के जिन केंद्रों में पहले से वैक्सीनेशन की प्रक्रिया की जा रही है. (Vaccination Center in Raipur )उन्हीं केंद्रों में बूस्टर डोज लगाया जा रहा है.

शहीद स्मारक टीकाकरण अधिकारी शरद ठाकुर ने बताया कि ‘आज से बूस्टर डोज लगाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. जिन्होंने 9 महीने पहले अपने दोनों डोज कंप्लीट कर लिए हैं. उनको बूस्टर डोज लगाया जा रहा है. सुबह से ही लोग बूस्टर डोज लगाने के लिए टीकाकरण केंद्र पहुंच रहे हैं. लोगों में अच्छा उत्साह भी देखने को मिल रहा है. कोविशील्ड और को-वैक्सीन के लिए अलग-अलग टेबल लगाया गया है. जिसे जो वैक्सीन लगा है. उनको उस टेबल पर ही बूस्टर डोज दिया जा रहा है. 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों के लिए अलग से व्यवस्था की गई है. क्योंकि उनको सिर्फ को-वैक्सीन लगना है. इसलिए केंद्र में अलग से उसके लिए टेबल लगाया गया है’.

22 लाख 60 हजार लोगों को लगना है बूस्टर डोज

• कोमोरबिडिटी 60+ :- 16 लाख

• हेल्थ वर्कर :- 3 लाख 40 हजार

• फ्रंटलाइन वर्कर :- 3 लाख हजार

बूस्टर डोज लगाने आई महिला ने बताया कि ‘सरकार की अच्छी पहल है कि बूस्टर डोज लगाया जा रहा है. मैंने अभी बूस्टर डोज लगवाया है. 9 महीने पहले ही मैंने अपने दोनों टीके लगा लिए थे. आज से बूस्टर डोज लगना है. इसलिए मैं आज ही बूस्टर डोज लगाने आई हूं. जब मैंने पहला डोज लगवाया था तब हल्का बुखार आया था. लेकिन वह अपने आप ठीक हो गया. अभी मुझे अच्छा महसूस हो रहा है. सेफ महसूस हो रहा है. मैं बाकी लोगों से भी अपील करना चाहती हूं कि जल्द से जल्द वह वैक्सीनेशन करवाएं और बाजारों में जो भीड़ लग रही है. वह ना लगाएं. ओमीक्रोन तेजी से फैल रहा है. लोगों को सावधान रहने की जरूरत है’.