छत्तीसगढ़ में कोरोना के 13 नये मामले, पॉजिटिविटी दर 0.14 फीसद

रायपुर ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ):- छत्तीसगढ़ में त्यौहारी सीजन के कारण कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हुआ है. प्रदेश में कोरोना के 13 नये मामले सामने आए. इसके साथ ही राज्य में पॉजिटिविटी दर 0.14 फीसद हो गई है. बता दें कि प्रदेश में आज महज 9 हजार 333 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया, जिसमें 13 मरीज संक्रमित पाये गये. हालांकि आज कोरोना संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई.

वही प्रदेश में 5 जिले ऐसे हैं, जहां संक्रमित मरीजों की संख्या शून्य बताई जा रही है. दरअसल बलौदाबाजार, बलरामपुर, सूरजपुर, सुकमा, नारायणपुर में एक्टिव मरीजों की संख्या शून्य है.

इन 22 जिलों में नहीं मिले एक भी संक्रमित

  • बालोद
  • बेमेतरा
  • कबीरधाम
  • धमतरी
  • बलोदाबाजार
  • महासमुंद
  • गरियाबंद
  • बिलासपुर
  • जांजगीर चांपा
  • मुंगेली
  • गौरेला पेंड्रा मरवाही
  • सरगुजा
  • कोरिया
  • सूरजपुर
  • बस्तर
  • बलरामपुर
  • जशपुर
  • कोंडागांव
  • दंतेवाड़ा
  • सुकमा
  • नारायणपुर
  • बीजापुर

ये है वैक्सीनेशन का स्टेटस

वहीं, वैक्सीनेशन की बात की जाए तो प्रदेश में शनिवार तक 2 करोड़ 36 लाख 31 हजार 714 लोगों को वैक्सीन लगाया जा चुका है. जिसमें से 18 से 44 वर्ष एज ग्रुप में 91 लाख 84 हजार 688 को वैक्सीन का पहला डोज लगाया जा चुका है. हालांकि 18 से 44 वर्ष एज ग्रुप में दूसरे डोज लगाने वालों की संख्या काफी कम है. वहीं, अब तक मात्र 32 लाख 15 हजार 555 लोगों को ही दूसरा डोज लग पाया है. बता दें कि प्रदेश में अब तक वैक्सीन के पहले डोज लगाने वाले लोगों की संख्या 1 करोड़ 61 लाख 22 हजार 931 है. वहीं, दूसरा डोज लगाने वालों की संख्या 75 लाख 8 हजार 783 है.