रायपुर(सेंट्रल छत्तीसगढ़): प्रदेश में अब धीरे-धीरे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या अब कम होने लगी है. अब तक 47 ओमीक्रोन से संक्रमित मरीज प्रदेश में मिला है. वहीं रायपुर में आज सबसे ज्यादा 56 संक्रमित मरीज मिले हैं. इसके अलावा दुर्ग में 53, बिलासपुर में 33, रायगढ़ में 28 संक्रमित मरीज मिले हैं. प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर लगातार तेजी से फैल रही है और तेजी से लोग इसकी गिरफ्त आ रहे हैं. प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 7 हजार 909 हो गई है. प्रदेश में आज 17 हजार 124 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया, जिसमें 579 लोग संक्रमित मिले हैं. प्रदेश में आज पॉजिटिविटी दर 3.38 फीसद है.
प्रदेश में लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या कम हो रही है. वहीं, संक्रमित मरीजों के साथ-साथ कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा भी आज कम है. आज ही प्रदेश में 5 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. जिसमें दुर्ग में 1, रायपुर में 1, बलौदा बाजार में 1, सूरजपुर में 1, बीजापुर में 1 की मौत आज कोरोना से हुई है. आज प्रदेश में 5 लोगों की मौत हुई है. जिसमें 3 को-मोबिडिटी के साथ संक्रमित हुए थे और 2 को सिर्फ कोरोना हुआ था.