छत्तीसगढ़ में कल 4563 नए कोरोना मरीज ,दिन भर में 28 मौत

रायपुर( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ): छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर नहीं थम रहा है. बुधवार को अबतक के सभी रिकॉर्ड टूट गए. 24 घंटे में 4 हजार 563 नए केस मिले हैं. वहीं 28 लोग जिंदगी की जंग हार गए. 27 मार्च को 3 हजार 162 मरीज मिले थे. 30 मार्च को मरीजों की संख्या घटकर 3 हजार 108 पहुंच गई थी. लेकिन बुधवार को एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ और कोरोना के अबतक के सभी रिकॉर्ड ध्वस्त हो गए.

राजधानी रायपुर में कोरोना विस्फोट

अकेले राजधानी रायपुर में बुधवार को 1291 नए मरीज मिले हैं. अब रायपुर में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 6 हजार 469 हो गई है. वहीं 9 कोरोना मरीजों ने दम तोड़ दिया.

दुर्ग में भी कोरोना का कहर

दुर्ग में भी बुधवार को 1199 नए कोरोना मरीज मिले हैं. यहां एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 9 हजार 55 हो गई है. यानी एक्टिव मरीजों के मामले में छत्तीसगढ़ में दुर्ग नंबर वन हो गया है.

बुधवार को प्रदेश में हुए 38,420 कोरोना टेस्ट

राज्य में लगातार कोरोना के टेस्ट बढ़ाने की बात की जा रही है. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने सभी स्वास्थ्य अधिकारियों की बैठक बुलाई. इस दौरान कोरोना के टेस्टिंग को बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं. बुधवार को राज्य में 38,420 कोरोना के टेस्ट हुए.

एक्टिव केस 25,000 से पार

छत्तीसगढ़ में एक्टिव मरीजों की संख्या 25,000 से ज्यादा हो चुकी है. बुधवार को छत्तीसगढ़ में एक्टिव मरीजों की संख्या 25,529 पहुंच गई है.

इन 5 जिलों में सबसे खराब स्थिति-

जिलानए मरीजकुल एक्टिव केस
दुर्ग11999055
रायपुर12916469
राजनांदगांव4001648
बिलासपुर2241188
बेमेतरा141958

31 मार्च के आंकड़े-

  • नए एक्टिव केस- 4563
  • कुल एक्टिव केस- 25 हजार 529
  • अबतक कुल कोरोना मरीज- 3 लाख 49 हजार 187
  • अबतक कुल डिस्चार्ज(अस्पताल+ होम आइसोलेशन)-3 लाख 19 हजार 488
  • बुधवार को हुई मौत- 28
  • अबतक कुल मौत- 4 हजार 170

इन जिलों में 500 से ज्यादा एक्टिव केस-

महासमुंद, बालोद और सरगुजा में भी कोरोना से स्थिति बिगड़ रही है.

जिलानए मरीजकुल एक्टिव केस
महासमुंद129645
सरगुजा97600
बालोद119540

इन जिलों में 400 से ज्यादा एक्टिव केस-

धमतरी, कोरबा, बलौदाबाजार में भी कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है.

जिलानए मरीजकुल एक्टिव केस
धमतरी130497
कोरबा76481
बलौदाबाजार101406

इन जिलों में 300 से ज्यादा एक्टिव केस-

जिलानए मरीजकुल एक्टिव केस
जशपुर54376
रायगढ़63342
सूरजपुर67355
कोरिया55305