छत्तीसगढ़ में एक दिन में मीले 5476 कोरोना नए मरीज, 4 की मौत.


रायपुर(सेंट्रल छत्तीसगढ़):-  
प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. इस बार संक्रमण बढ़ने का स्तर काफी तेज है. रायपुर में आज सबसे ज्यादा 1785 संक्रमित मरीज मिले हैं. इसके अलावा दुर्ग में 800, बिलासपुर में 418, रायगढ़ में 348 संक्रमित मरीज मिले हैं. प्रदेश में कोरोना तीसरी लहर लगातार तेजी (Third Wave of Corona In Chhattisgarh) से फैल रही है. तेजी से लोग इसकी गिरफ्त में आ रहे हैं. छत्तीसगढ़ में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 27425 हो गई है. प्रदेश में आज 59 हजार 218 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. जिसमें 5476 लोग संक्रमित मिले हैं. छत्तीसगढ़ में आज 4 की मौत कोरोना से हुई है. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में पॉजिटिविटी दर 9.25 फीसद हो गई है.

इन जिलों में मिले सबसे ज्यादा मरीज

  • रायपुर में 1785 कोरोना केस मिले
  • दुर्ग में 800 कोरोना केसों की पहचान
  • बिलासपुर में 418 मरीज मिले
  • कोरबा में 403 मरीजों की पहचान
  • रायगढ़ में 348 मरीज मिले
  • जांजगीर चांपा में 321 मरीजों की पहचान हुई है
  • जशपुर में 279 कोरोना मरीज मिले हैं
  • सरगुजा में 221 मरीज मिले हैं

छत्तीसगढ़ में कोरोना का ग्राफ

डेटसंक्रमित मरीजडेथ
1 जनवरी2791
2 जनवरी2900
3 जनवरी6980
4 जनवरी10593
5 जनवरी16151
6 जनवरी24001
7 जनवरी28283
8 जनवरी34554
9 जनवरी25022
10 जनवरी41204
11 जनवरी51514
12 जनवरी54764