छत्तीसगढ़- मध्य प्रदेश सीमा पर कोरोना जांच, आने जाने वालों का होगा टेस्ट.


कोरिया(सेंट्रल छत्तीसगढ़):
कोरोना की तीसरी लहर ने देश में दस्तक (Covid-19 Third Wave) दे दी है. तमाम राज्यों ने नाइट कर्फ्यू से लेकर बाकी हर तरह के उपाय भी करने शुरू कर दिए हैं. दिल्ली में तो वीकेंड कर्फ्यू (Delhi Weekend Curfew) तक लगा दिया है. जगह-जगह कई तरह के प्रतिबंध लागू हो चुके हैं. ऐसे में लोगों ने भी एहतियात के तौर पर एक बार फिर से घरों से बाहर निकलना कम कर दिया है. कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए राज्य शासन ने कड़ा कदम उठाया है. कोरिया कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं कि छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश सीमा पर आने जाने वाले लोगों पर कड़ी नजर रखी जाए. वहीं अन्य राज्य से आने वाले लोगों का कोरोना टेस्ट कराया जाए.

छत्तीसगढ़ में कोरोना की तीसरे लहर के संभावित खतरों पर नजर रखी जा रही है. छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में ओमिक्रोन के पहले मरीज पुष्टि हो चुकी है. वहीं नए कोरोना के वेरिएंट ओमिक्रोन का मरीज मिलने से राज्य में हड़कम्प मच गया है. जिसके बाद कोरोना नियमों का कड़ाई से पालन करने का प्रशासन की ओर से पारित किया है.

3 जनवरी को 41 लोगों की कोरोना रिपोर्ट आई थी पॉजिटिव

कोरिया के चिरमिरी क्षेत्र में शासकीय आत्मानंद स्कूल में 37 बच्चे, 3 टीचर, सहित प्रधान्यपक सहित 41 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद कुछ वार्डो को कंटेन्मेंट जोन घोषित किया है. साथ साप्ताहिक हॉट बाजारों को बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं. वहीं राज्य शासन से आदेश के बाद राज्य की सीमाओं में कोरोना जांच दल बैठा गया है. जो राज्य में आने वाले लोगों की मौके पर ही कोरोना जांच करेगी.