कोरबा. कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) हिमांशु डिक्सेना /पाली :- वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचाव एवं सुरक्षा के लिए देशभर की जनता अपने-अपने स्तर पर केंद्र व राज्य सरकार को सहयोग दे रही है।इसी क्रम में छत्तीसगढ़ प्रगतिशील पेंशनर कल्याण संघ, तहसील इकाई पाली के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा मिलकर कोरोना वायरस संक्रमण से संघर्ष में जरूरतमंदों हेतु मुख्यमंत्री सहायता कोष में 10,000 (दस हजार ) की सहायता राशि जमा किया गया है।इस सहयोग कार्य को लेकर संघ ने कहा कि शासन द्वारा प्रदेश की जनता को कोरोना वायरस से बचाने जिस प्रकार कमरकस अथक प्रयास के साथ राहत कार्य कर रही है।शासन के उक्त कार्य में आर्थिक सहयोग देना सेवाभाव का कार्य है।और हमारा संघ अथवा समाज जो सेवाभाव में अग्रणी है।जनमानस के हित को लेकर अपनी जिम्मेदारी एवं कर्तव्यों को सुनिश्चित करते हुए अपनी एकता का परिचय दिए है।उन सबको छत्तीसगढ़ प्रगतिशील पेंशनर संघ धन्यवाद ज्ञापित करता है।क्योंकि यह सहयोग जनमानस के हित का कार्य है।