छत्तीसगढ़ : दक्षिण क्षेत्र में आज बारिश की संभावना ,

रायपुर: छ्त्तीसगढ़ में 16 मार्च से बादलों और हवाओं का खेल चल रहा है. प्रदेश में बीते 5 दिनों से तापमान सामान्य बना हुआ है. कई इलाकों में तेज आंधी-तूफान और बारिश हुई है. वहीं आज प्रदेश के दक्षिण क्षेत्र समेत एक-दो इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना बनी हुई है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, प्रदेश में एक-दो स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका है. पश्चिमी विक्षोभ में हुए वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. राजधानी रायपुर में अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस है. न्यूनतम तापमान की बात करें, तो ये 23 डिग्री सेल्सियस है.

छत्तीसगढ़ के प्रमुख जिलों के तापमान पर एक नजर.

छत्तीसगढ़ का तापमान

जिलाअधिकतम तापमानन्यूनतम तापमान
रायपुर37°C23°C
बिलासपुर36°C22°C
दुर्ग36°C23°C
अंबिकापुर33°C19°C
कोरबा36°C22°C
बस्तर36°C23°C
रायगढ़37°C23°C
बलौदाबाजार36°C23°C
राजनांदगांव35°C23°C
जशपुर32°C18°C
धमतरी36°C23°C
महासमुंद37°C23°C
बेमेतरा35°C22°C