छत्तीसगढ़: 10वीं बोर्ड का रिजल्ट आज 11 बजे होगा जारी… छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के छात्र-छात्राएं www.Cgbse.nic.in पर अपने रिजल्ट्स देखे

रायपुर (सेंट्रल छत्तीसगढ़) :- छतीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल आज यानि 19 मई को 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी करेगा. सुबह 11 बजे स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम वर्चुअली वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए परीक्षा परिणाम जारी करेंगे. स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की वेबासाइट www.Cgbse.nic.in पर देख सकते हैं.

असाइनमेंट के आधार पर मिलेगा नंबर

कोरोना संक्रमण की वजह से इस बार 10वीं की बोर्ड परीक्षा आयोजित नहीं की गई थी. स्टूडेंट्स को उनके असाइनमेंट के आधार पर नंबर दिए जाएंगे. जिन छात्रों ने असाइनमेंट का काम पूरा नहीं किया है, या आवश्यक न्यूनतम अंक हासिल नहीं किए हैं, तो इस बार उन्हें उत्तीर्ण अंक दिए जाएंगे. स्टूडेंट्स अगर दिए गए नंबर से संतुष्ट नहीं हैं, तो उन्हें अपने अंकों में सुधार करने के लिए आगामी दिनों में आयोजित होने वाली परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाएगा.

15 अप्रैल से होनी थी परीक्षा

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से 15 अप्रैल से 1 मई तक परीक्षा आयोजित होनी थी, लेकिन कोरोना महामारी की वजह से परीक्षा स्थगित कर दी गई. पिछले साल छत्तीसगढ़ 10 वीं बोर्ड परीक्षा में छात्राओं का पास प्रतिशत 76.28 फीसदी रहा. जबकि 70.53 फीसदी छात्रों ने परीक्षा पास की थी.