धमतरी (सेंट्रल छतीसगढ़) नेमी सिन्हा :- कुरूद कलीराम चन्द्राकर पब्लिक स्कूल कुरूद द्वारा विद्यालयीन छात्र छात्राओं के लिए आनलाईन सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 1 नवम्बर को छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के अवसर पर प्राचार्य देव लाल यादव के मार्गदर्शन पर शिक्षक प्रितेश साहू के द्वारा किया गया। जिसमें छत्तीसगढ़ व धमतरी जिले से संबंधित प्रश्न पूछे गये थे। यह आयोजन कक्षा 6 वीं से 10 वीं तक के सभी छात्रों के लिए किया गया था। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य बच्चों को छत्तीसगढ़ के इतिहास व संस्कृति, रहन सहन, खानपान, वेशभूषा, लोकगीत व व्यंजन से अवगत कराना था। प्रतियोगिता में लिंक के माध्यम से बहुत रोचक व ज्ञानवर्धक प्रश्न पूछे गये थे, जिसे बच्चों ने मोबाईल पर घर बैठे इस प्रतियोगिता में भाग लिया। इस प्रतियोगिता में लगभग 66 बच्चों ने भाग लिया, जिसमें प्रथम स्थान कु. पल्लवी दिवान पिता दुध्रेश कुमार दिवान कक्षा 7 वीं, द्वितीय स्थान हिमान्शु मिश्रा पिता मनमोहन मिश्रा कक्षा 10 वीं, तृतीय स्थान कु. हेतल देवांगन पिता संतोष कुमार देवांगन कक्षा 7 वीं ने प्राप्त किया। विजेता बच्चों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा।