छत्तीसगढ़: सूरजपुर, जशपुर जिले में हुआ 5 मई तक लॉक, रायपुर में कुछ देर बाद जारी होगा आदेश

रायपुर (सेंट्रल छत्तीसगढ़) :- छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ते जा रहा है। स्थिति को देखते हुए लॉकडाउन का सिलसिला एक बार फिर शुरू हो गया है। शाम तक कई जिलों में लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा की जा सकती है। रायपुर में एक बार फिर लॉकडाउन (Lockdown) बढ़ाया जा रहा है। प्रदेश के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने इसकी पुष्टि की है। मंत्री ने कहा कि कलेक्टर जल्द ही आदेश जारी करेंगे। इसके अलावा कलेक्टर लॉकडाउन (Lockdown) की गाइडलाइन भी जारी करेंगे। मंत्री चौबे ने बताया कि कलेक्टर कुछ देर बाद व्यापारियों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद आदेश जारी किया जाएगा।

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के बाद अब जशपुर जिले में भी 5 मई तक लॉकडाउन (Lockdown) बढ़ा दिया गया है। जशपुर जिले के कलेक्टर महादेव कावरे ने इसके आदेश जारी कर दिए है, इस दौरान फल, सब्जी, किराना सामान की होम डिलीवरी की छूट होगी।