छत्तीसगढ़: सांसदीय सचिव की विभागों का हुआ बटवारा, देखें किसे मिली कौनसी जिम्मेदारी

रायपुर (सेंट्रल छत्तीसगढ़) : मुख्यमंत्री निवास में संसदीय सचिवों के शपथ ग्रहण के बाद विभागों का बंटवारा कर दिया गया है. सभी 15 संसदीय सचिवों को अलग-अलग विभागों में दायित्व सौंपा गया है. जो अब मंत्रियों के विभागों के काम काज में उनका सहयोग करेंगे.

Newly appointed fifteen  secretaries of Chhattisgarh attached with ministers

संसदीय सचिवों को मिली जिम्मेदारी

Newly appointed fifteen  secretaries of Chhattisgarh attached with ministers

संसदीय सचिवों के विभागों का बंटवारा

संसदीय सचिवों को मिली ये जिम्मेदारी

  1. संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव को मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह के साथ संबद्ध किया गया है. यह स्कूल शिक्षा, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्प संख्यक विकास, सहकारिता विभाग देखेंगे.
  2. संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर को मंत्री टीएस सिंहदेव के साथ संबद्ध किया गया है. यह पंचायत एवं ग्रामीण विकास, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, बीस सूत्रीय कार्यान्वयन, वाणिज्यिक कर (जीएसटी) विभाग देखेंगे.
  3. संसदीय सचिव चन्द्रदेव राय को मंत्री मो. अकबर के साथ अटैच किया गया है. यह परिवहन, आवास एवं पर्यावरण, वन, विधि एवं विधायी कार्य विभाग देखेंगे.
  4. संसदीय सचिव शकुन्तला साहू को मंत्री रविन्द्र चौबे के साथ अटैच किया गया है. यह संसदीय कार्य, कृषि एवं जैव प्रोद्योगिकी, पशुधन विकास, मछलीपालन, जल संसाधन एवं आयकर विभाग देखेंगी.
  5. संसदीय सचिव विकास उपाध्याय को मंत्री ताम्रध्वज साहू के साथ संबद्ध किया गया है. यह लोक निर्माण, गृह, जेल, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व, पर्यटन विभाग देखेंगे.
  6. संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव को मंत्री गुरु रुद्रकुमार के साथ अटैच किया गाय है. यह लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग विभाग देखेंगी.
  7. संसदीय सचिव चिंतामणि महारज को मंत्री ताम्रध्वज साहू के साथ संबद्ध किया गया है. यह लोक निर्माण, गृह, जेल, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व, पर्यटन विभाग देखेंगे.
  8. संसदीय सचिव यूडी मिंज को मंत्री कवासी लखमा के साथ अटैच किया गया है. यह वाणिज्यिक कर (आबकारी), वाणिज्य एवं उद्योग विभाग देखेंगे.
  9. संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े को मंत्री उमेश पटेल के साथ संबद्ध किया गया है. यह उच्च शिक्षा, कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, खेल एवं युवा कल्याण विभाग देखेंगे.
  10. संसदीय सचिव इंदरशाह मण्डावी को मंत्री जयसिंह अग्रवाल के साथ संबद्ध किया गया है. यह राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, पुनर्वास, वाणिज्यिक कर (पंजीयन एवं मुद्रांक) विभाग देखेंगे.
  11. संसदीय सचिव कुंवरसिंह निषाद को मंत्री अमरजीत भगत के साथ अटैच किया गया है. यह खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी, संस्कृति विभाग देखेंगे.
  12. संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे को मंत्री टीएस सिंहदेव के साथ अटैच किया गया है. यह पंचायत एवं ग्रामीण विकास, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, बीस सूत्रीय कार्यान्वयन, वाणिज्यिक कर (जीएसटी) विभाग देखेंगे.
  13. संसदीय सचिव डॉ. रश्मि आशीष सिंह को मंत्री अनिला भेड़िया के साथ संबद्ध किया गया है. यह महिला एवं बाल विकास, समाज कल्याण विभाग देखेंगी.
  14. संसदीय सचिव शिशुपाल शोरी को मंत्री मो. अकबर के साथ अटेच किया गया है. यह परिवहन, आवास एवं पर्यावरण, वन, विधि एवं विधायी कार्य विभाग देखेंगे.
  15. संसदीय सचिव रेखचंद जैन को मंत्री शिव डहरिया के साथ संबद्ध किया गया है. यह नगरीय प्रशासन एवं विकास, श्रम विभाग देखेंगे.
साकेत वर्मा की रिपोर्ट