छत्तीसगढ़: भूपेश सरकार ने बदला फैसला अब तय समय पर होगी सरकारी कर्मचारियों की वेतन में वृद्धि

रायपुर (सेंट्रल छत्तीसगढ़) साकेत वर्मा:- छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों को लेकर बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने सालाना वेतन वृद्धि को लेकर बड़ी राहत दी है. सरकार ने पूर्व में लिए अपने फैसले को बदलते हुए राज्य शासन के अधिकारी और कर्मचारियों की वेतन वृद्धि को बहाल कर दिया है. इससे पहले इसे विलंबित करने का फैसला लिया गया था.

मुख्यमंत्री ने कहा है कि राज्य शासन के अधिकारियों-कर्मचारियों को जिन्हें एक जुलाई को वेतन वृद्धि मिलती हैं, उन्हें वेतन वृद्धि एक जुलाई को ही मिलेगी. लेकिन जुलाई से दिसंबर महीने तक की वेतन वृद्धि की एरियर्स राशि का भुगतान अगले साल के जनवरी में एक मुश्त दिया जाएगा. इसी प्रकार जिन अधिकारी-कर्मचारियों की वेतन वृद्धि एक जनवरी को होती है, उनको एक जनवरी को ही वेतन वृद्धि मिलेगी और उनकी एरियर्स राशि का भुगतान 6 महीने बाद आगामी जुलाई में किया जाएगा.

पढ़ें: अच्छी खबर: कोरोना रिकवरी रेट में छत्तीसगढ़ का देश में पांचवां स्थान

गौरतलब है कि कोरोना संकट काल में राज्य की वित्तीय व्यवस्था को देखते हुए वित्त विभाग ने अधिकारी-कर्मचारियों की वार्षिक वेतन वृद्धि को आगामी आदेश तक विलंबित किया था. मुख्यमंत्री बघेल से गुरुवार को उनके निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की और उनसे अधिकारी-कर्मचारियों को निर्धारित तिथि पर वेतनवृद्धि देने का आग्रह किया. मुख्यमंत्री ने कर्मचारी संगठनों की इस मांग पर विचार करते हुए वेतन वृद्धि निर्धारित तिथि पर ही देने और इसके एरियर्स राशि का भुगतान छह महीने बाद करने पर अपनी सहमति दी है.

साकेत वर्मा की रिपोर्ट