कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़):- बिलासपुर संभाग के सभी शासकीय संस्थान जिला कार्यालय, नगर निगम, तहसील, उप- तहसील में शासन द्वारा नियुक्त वर्ष 2015 लगभग सात-आठ वर्षों से कार्यरत लोक सेवा केंद्र के समस्त ऑपरेटरों के द्वारा नियमितीकरण मांग की विषय में बैठक किया गया। एक दिवसीय बैठक में समस्त जिलों के ऑपरेटर उपस्थित हुए। बिलासपुर संभाग लोक सेवा केंद्र ऑपरेटर संघ के अध्यक्ष ने कहा कि आगामी इस विषय पर जल्द ही राज्य स्तरीय बैठक आयोजित की जावेगी। जिस पर लोक सेवा केंद्रों की ऑपरेटरों के नियमितीकरण की मांग को शीघ्र ही माननीय छत्तीसगढ़ की मुखिया के सामने रखने की बात की गई।
इस अवसर पर संभाग लोक सेवा केंद्र ऑपरेटर संघ के अध्यक्ष पीतांबर प्रसाद कश्यप उपाध्यक्ष दीपक पटेल एवं विभिन्न जिलों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष,सचिव सहित- नीलिमा कश्यप ,राकेश साहू, विनोद कश्यप, अविनाश वाध्येकर ,समीन पटेल, सत्य प्रकाश जायसवाल, हरीश देवांगन,मनी पटेल, सुशांत राजपूत, श्रवण बंजारे ,कौशल गुप्ता, घनश्याम बेहरा, धरमपाल महंत, अनिल ध्रुव, विजय भारद्वाज, आशीष थवाईत, सत्यवंत जयसवाल, कृपाल सिंह एवं लोक सेवा केंद्र ऑपरेटर संघ के राज्य सचिव राजेंद्र कश्यप तथा बिलासपुर संभाग के समस्त ऑपरेटर उपस्थित रहे।