छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने 143 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा की तारीख की घोषणा एलान.

रायपुर (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ): छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने 143 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा की तारीख की घोषणा कर दी है. 14 फरवरी 2021 को दो पारियों में परीक्षा होगी, इसके लिए पहली पारी में 10 से 12 बजे तक और दूसरी पारी में 3 से 4 बजे तक परीक्षा आयोजित की जाएगी. इसके अलावा मुख्य परीक्षा 18 ,19 , 20 और 21 जून को ली जाएगी. इसके लिए 14 दिसंबर से ऑनलाइन फॉर्म भरे जा सकेंगे. कोरोना के मद्देनजर सीजी पीएससी 2020 के लिए इस बार ऑनलाइन फॉर्म की प्रक्रिया रखी गई है.

सीजी पीएससी के जरिए 18 विभागों में भर्ती की जानी है, जिसमें राज्य सिविल सेवा के पद 30, राज्य पुलिस सेवा 6, राज्य वित्त सेवा 15, खाद्य अधिकारी सहायक संचालक 1, राज्य कर सहायक आयुक्त 5, जिला आबकारी अधिकारी 4, सहायक संचालक के 2 पदों पर भर्ती की जाएगी.

पिछले साल की तुलना में आधे पदों पर भर्ती

इसके साथ ही सहायक पंजीयक सहकारी संस्थाएं 2, मुख्य नगर निगम पालिका अधिकारी वर्ग ख 2, मुख्य नगरपालिका अधिकारी वर्ग के 4, बाल विकास परियोजना अधिकारी 4, राज्य अधीनस्थ लेखा सेवा 15 , नायब तहसीलदार 20, आबकारी उप निरीक्षक 17 उप पंजीयक 1, सहकारी निरीक्षक सहकारिता विस्तार अधिकारी 10 और सहायक जेल अधीक्षक के लिए 4 पदों के लिए परीक्षा ली जाएगी. बता दें कि पिछले साल की तुलना में इस बार आधे ही पद हैं. पिछले साल 242 पदों के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी.