छत्तीसगढ़ योग विकास एवं जन कल्याण समिति के द्वारा तीन दिवसीय ऑनलाईन योग प्रशिक्षण स्वामी यज्ञ देव के मुख्य आतिथ्य में संपन्न-


कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़): छत्तीसगढ़ योग विकास एवं जन कल्याण समिति के द्वारा तीन दिवसीय ऑनलाइन योग प्रशिक्षण कार्यक्रम हरिद्वार से जुड़े स्वामी यज्ञ देव महाराज के मुख्य आतिथ्य में किया गया। यह प्रशिक्षण 27 अप्रैल 2021 से 29 अप्रैल 2021 तक आयोजन किया गया।यह समिति कोरोना काल स्वयं को ठीक करके दूसरों को ठीक करने के लिए संकल्पित है।यह समिति छत्तीसगढ़ शासन से मान्यता प्राप्त पंजीकृत समिति है।छत्तीसगढ़ योग विकास एवं कल्याण समिति द्वारा योग को बढ़ावा देने के लिए समिति का पंजीयन करवाया गया,जिस पर योग व व्यायाम से संबंधित विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।इस समिति के द्वारा लोगों को जन कल्याण सेवा कार्य करके लोगों को बेहतर जीवन जीने के लिए प्रेरित करना मुख्य उद्देश्य है। इस प्रशिक्षण से अभी वर्तमान में वैश्विक महामारी से सभी तनावग्रस्त हैं,इन तनाव ग्रस्त जीवन में योग,ध्यान,प्राणायाम,यज्ञ पैथी के द्वारा मानव को बेहतर जीवन जीने के लिए अनूठा कदम उठाया है,जो सराहनीय है।योग प्रशिक्षण हरिद्वार से स्वामी यज्ञदेव महाराज,छत्तीसगढ़ से योग शिक्षक रोहित शर्मा,डिजेन्द्र कुर्रे, अमित राठौर के द्वारा दिया गया। इस योग प्रशिक्षण से छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों सहित देश के विभिन्न क्षेत्रों से लोग जुड़कर योग से लाभ लिए।प्रथम दिवस व्यायाम एवं योगा योग प्रशिक्षक रोहित शर्मा,द्वितीय दिवस प्राणायाम व ध्यान डिजेन्द्र कुर्रे तृतीय दिवस यज्ञ पैथी अमित राठौर के द्वारा कोरोना उपचार में हो सकने वाला लाभ के बारे में बताया गया।अंतिम दिवस में मुख्य अतिथि हरिद्वार से स्वामी यज्ञदेव महाराज यज्ञ अग्निहोत्र के लाभ को बताते हुए कहा कि वेद काल से भारत में यज्ञ कर्म किए जाते हैं।भारतीय संस्कृति में यज्ञ भागों का आध्यात्मिक लाभ तो है ही परंतु वैज्ञानिक स्तर पर भी अनेक लाभ होते हैं।यह अब विज्ञान द्वारा सिद्ध हो रहा है।यज्ञ अग्निहोत्र सनातन धर्म द्वारा मानव जाति को दी गई एक अमूल्य देन है।अग्निहोत्र नियमित करने से वातावरण के बड़ी मात्रा में शुद्धि होती है।इतना ही नहीं अग्निहोत्र करने वाला व्यक्ति की शारीरिक,मानसिक और आध्यात्मिक शुद्धि भी होती है। साथ ही वास्तु और पर्यावरण की रक्षा भी होती है। इस तरह से कोरोना काल के विषम परिस्थितियों में यज्ञ अग्निहोत्र से मानव जीवन को लाभ हो रहा है। प्रशिक्षकों द्वारा योग प्रशिक्षण के दौरान कहा गया कि योग व व्यायाम से मन की सारी व्याधियाँ दूर हो जाती हैं।यह प्रशिक्षण वर्तमान समस्या के लिए कारगर साबित होगी।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्वामी यज्ञदेव महाराज हरिद्वार से,अध्यक्ष डिजेन्द्र कुर्रे,उपाध्यक्ष अमित राठौर,सचिव रोहित शर्मा,कोषाध्यक्ष शांतम कश्यप,कबीरधाम से जिला अध्यक्ष हरिराम साहू,कोरिया से महिला प्रभारी अर्पणा मिश्रा, जितेंद्र साहू,रूद्र प्रताप सिंह, महासमुंद जिला अध्यक्ष प्रेमचंद साव,उपाध्यक्ष दीपक वैष्णव, शंकर सिदार,खीरसागर चौहान, बलौदा बाजार से जिला अध्यक्ष भागवत साहू,महिला प्रभारी जीवन यादव,दीपक वर्मा,खगेंद्र कुर्रे,जांजगीर से तेजराम सेन,प्रेम दास महंत,जशपुर से तुलेश्वर यादव,प्रेम सागर यादव,हरियाणा रोहतक से दया आर्य,मुंबई से सुरेश,रायगढ़ से जिलाध्यक्ष गुलशन खम्हारी,भिलाई से महिला प्रभारी प्रतिभा त्रिपाठी, केरल से वीर सैनिक हेमराज टंडन,कुसुमलता तिर्की,अरुण सिंह,माधवी त्रिपाठी,यूनीशा टंडन,सुषमा शर्मा,तेजश्री,विधात्री सिंह,प्रतिभा सुल्तान,समीक्षा सिंह,सीमा सिंह,हेमलता पटेल, मीरा राजवाड़े,अनुपा लकड़ा,रूपलता कुर्रे,विजय प्रताप सिंह,योगेश्वर कुमार,निरंजन साहू,पीहू, रामावतार निषाद,राम सागर कुशवाहा,रवि लाल चौहान,रूपेश साहू,हेमंत साहू,करण,लोकेश कुमार निर्मलकर,लकेश कुमार प्रधान,अशोक लोहड़ी सहित छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों एवं देश के विभिन्न भागों से योगी तीन दिवसीय आनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लिया गया।कार्यक्रम के अंत में छत्तीसगढ़ योग विकास एवं जन कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष डिजेन्द्र कुर्रे द्वारा प्रशिक्षण में भाग लेने वाले सभी प्रशिक्षणार्थियों एवं अतिथियों के लिए आभार व्यक्त किया गया।