छत्तीसगढ़ में रविवार को प्रदेश में 12,666 नए कोरोना संक्रमित ,190 की मौत

रायपुर ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ): छत्तीसगढ़ में कोरोना बेकाबू हो गया है. रविवार को प्रदेश में 12,666 नए मरीज सामने आए हैं. वहीं 190 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. 11,223 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज हुए. राज्य में एक्टिव केस की संख्या 1,23,835 पहुंच गई है.

corona-virus-cases-in-chhattisgarh-on-25-april

छत्तीसगढ़ में रविवार को 12,666 नए केस, 190 की मौत

राजधानी रायपुर में कोरोना बेलगाम

प्रदेश के सभी 28 जिलों में टोटल लॉकडाउन के बावजूद प्रदेश में कोरोना मरीजों और मौत का आंकड़ा कम होने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार को राजधानी रायपुर में 1,639 नए मरीज मिले हैं. 44 लोगों की मौत कोरोना से हुई है.

मौत के आंकड़े

तारीखमौत
16 अप्रैल138
17 अप्रैल138
18 अप्रैल170
19 अप्रैल165
20 अप्रैल181
21 अप्रैल183
22 अप्रैल197
23 अप्रैल219
24 अप्रैल203
25 अप्रैल190

लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या

तारीखनए मरीज
7 अप्रैल10310
8 अप्रैल10652
9 अप्रैल11447
10 अप्रैल14098
11 अप्रैल10,521
12 अप्रैल13,576
13 अप्रैल15,121
14 अप्रैल14,250
15 अप्रैल15,256
16 अप्रैल14,912
17 अप्रैल16,083
18 अप्रैल12,345
19 अप्रैल13,834
20 अप्रैल15,625
21 अप्रैल14,519
22 अप्रैल16,750
23 अप्रैल17,397
24 अप्रैल16,731
25 अप्रैल12,666

राज्य के टॉप 3 जिले में एक्टिव केस

रायपुर1,639
दुर्ग1,355
बिलासपुर988

दुर्ग में लगातार हालात खराब

दुर्ग में रविवार को 1,355 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. वहीं 21 मरीजों की मौत कोरोना से हुई है. बिलासपुर में भी हालात बिगड़ते जा रहे हैं. 988 मरीज सामने आए हैं. वहीं 35 मरीजों की मौत हुई है.

मौत के मामलों ने बढ़ाई चिंता

प्रदेश में मौत के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. लगातार मौत के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं. पिछले तीन दिनों से 200 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत के मामले सामने आ रहे हैं, हालांकि रविवार को मरने वालों का आंकड़ा थोड़ा जरूर कम हुआ है. पिछले 24 घंटों में प्रदेश में 190 लोगों की मौत कोरोना से हुई है.

57,225 लोगों की हुई टेस्टिंग

प्रदेश में जिस तरह लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ता चला जा रहा है, उसी तरह प्रदेश में कोरोना टेस्ट भी लगातार बढ़ाए जा रहे हैं. शनिवार को प्रदेश में 41,150 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है, जिसमें प्रदेश में 12,666 कोरोना मरीज पाए गए.

सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ व्यूरो रिपोर्टर…।.