रायपुर (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ): छत्तीसगढ़ में अब कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़े घटते जा रहे हैं. बुधवार को प्रदेश में 5,680 मरीज मिले हैं. वहीं राज्य में मौत के आंकड़े भी कम हो रहे हैं. प्रदेश में पिछले 24 घंटो में 146 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. छत्तीसगढ़ में बुधवार को सबसे ज्यादा 441 संक्रमित मरीज रायगढ़ में मिले हैं. वहीं सूरजपुर में 436 और कोरबा में 387 संक्रमित मरीज मिले हैं.
रायगढ़ में कोरोना से 17 लोगों की मौत बुधवार को हुई है. जांजगीर-चांपा में 12 और मुंगेली में 11 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है. वहीं रायपुर में बुधवार को 9 लोगों की मौत हुई है. छत्तीसगढ़ में एक्टिव मरीजों की संख्या 85868 हैं. बुधवार को 9,448 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज/रिकवर हुए हैं.
छत्तीसगढ़ में पॉजिटिविटी दर घटी
छत्तीसगढ़ में पॉजिटिविटी दर लगातार घटते जा रही है. बुधवार को प्रदेश में 69,402 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. जिसमें 5,680 लोग संक्रमित मिले हैं. वहीं आज प्रदेश में 9,448 मरीज ठीक होकर अपने घर लौटे हैं. 16 मई को प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 9% थी. वहीं 15 मई को प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 11% थी.
वैक्सीनेशन सेंटर में भी ठीक हो रही व्यवस्था
सीजी टीका एप में सुधार करने के बाद वैक्सीनेशन सेंटर में होने वाली व्यवस्थाओं में सुधार देखने को मिल रहा है. बुधवार को ईटीवी भारत की टीम ने रायपुर के बीटीआई मैदान शंकर नगर स्थित टीकाकरण केंद्र का जायजा लिया. हमने पाया कि अब वैक्सीनेशन के लिए केवल रजिस्टर्ड लोग ही पहुंच रहे हैं. ऐसे में लोगों को आसानी से टीका लग पा रहा है.