छत्तीसगढ़ में फूटा कोरोना का बम, 3455 नए कोरोना संक्रमित,4 की मौत.


रायपुर(सेंट्रल छत्तीसगढ़):-
 छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी (corona infection in raipur ) दर्ज की जा रही है. प्रदेश भर 46 हजार 495 सैंपलों की जांच की गई. जिसमें 3455 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए है. प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 7.43 फीसदी हो गई है. नारायणपुर को छोड़ 27 जिलों में 3455 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को कोरोना से 4 की मौत हुई है. 69 लोग डिस्चार्ज भी हुए हैं.

प्रदेश में ये है स्थिति

  • एक्टीव केस 13066 हो गए हैं.
  • अब तक 10 लाख 20 हजार 811 संक्रमित हुए.
  • अब तक कुल 9 लाख 94 हजार 132 लोग ठीक हुए.
  • अब तक 13 हजार 6 सौ 13 लोगों की मौत हो चुकी है.

जिलेवार मरीजों की संख्या

  • दुर्ग-463
  • राजनांदगांव-85
  • बालोद-20
  • बेमेतरा-08
  • कबीरधाम-14
  • रायपुर-1024
  • धमतरी-30
  • बलौदा-47
  • महासमुंद-05
  • गरियाबंद-04
  • बिलासपुर-372
  • रायगढ़-455
  • कोरबा-319
  • जांजगीर-177
  • मुंगेली-22
  • गौरेला-04
  • सरगुजा-52
  • कोरिया-58
  • सूरजपुर-65
  • बलरामपुर-11
  • जशपुर-189
  • बस्तर-11
  • कोंडागांव-09
  • दंतेवाड़ा-07
  • सुकमा-20
  • कांकेर-17
  • नारायणपुर-00
  • बीजपुर-14

छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते आंकड़े

तारीखसंक्रमित मरीज
26 दिसंबर46
27 दिसंबर49
28 दिसंबर69
29 दिसंबर106
30 दिसंबर150
31 दिसंबर190
1 जनवरी279
2 जनवरी290
3 जनवरी698
4 जनवरी1058
5 जनवरी1615
6 जनवरी2400
7 जनवरी2828
8 जनवरी3455