छत्तीसगढ़ में कम हुई कोरोना संक्रमण की दर, कुल 142 नए कोरोना केस हुए दर्ज

( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़):- छत्तीसगढ़ में कोरोना केसों की रफ्तार में कमी देखने को मिली है. मंगलवार को कुल 142 कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. जबकि 2 लोगों की मौत हुई है. मंगलवार को प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट 0.3 फीसदी रही. छत्तीसगढ़ में कुल 40 हजार से ज्यादा लोगों की कोरोना जांच कराई गई थी. जिनमें 142 कोरोना मरीज पाए गए हैं. कोरोना से बचाव के लिए प्रदेश में 2 अगस्त तक एक करोड़ 23 लाख 59 हजार 803 टीके लगाए गए हैं. प्रदेश के 99 लाख 78 हजार 316 लोगों को इसका पहला टीका और 23 लाख 81 हजार 487 को दोनों टीके लगाए जा चुके हैं. 

दूसरे राज्यों से छत्तीसगढ़ आने वालों को करानी होगी कोरोना जांच

छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस लगातार बढ़ने के बाद राज्य सरकार अलर्ट हो गई है. अन्य राज्यों से आने वाले यात्रियों को अब कोरोना जांच कराना अनिवार्य होगा. वैक्सीन की दोनों डोज लगा चुके लोगों के लिए भी आरटीपीसीआर टेस्ट अनिवार्य है. निगेटिव रिपोर्ट नहीं होने पर एयरपोर्ट में यात्रियों को कोरोना जांच करानी होगी. यह नियम 8 अगस्त से लागू कर दिए गए हैं. सामान्य प्रशासन विभाग ने यह दिशा निर्देश जारी किए हैं.