जगदलपुर (सेंट्रल छत्तीसगढ़) साकेत वर्मा: शासकीय और अर्ध शासकीय वाहन चालक संघ ने रविवार को संभाग स्तरीय बैठक आयोजित की. वाहन चालक संघ ने बैठक में अपनी 5 सूत्रीय मांगों को लेकर चर्चा की. साथ ही बैठक में अपनी मांगों को लेकर संघ ने जल्द ही उग्र आंदोलन करने की सहमति बनाई.
दरअसल, वाहन चालक संघ पिछले 3 साल से अपनी मांगों को लेकर लगातार आंदोलन कर रहा है. बावजूद इसके राज्य में सत्ता परिवर्तन होने के बाद भी मांगें आज तक पूरी नहीं हो पाई है. ऐसे में वाहन चालक संघ आने वाले दिनों में सड़क पर उतर कर उग्र आंदोलन करने की रणनीति तैयार की है.
100 से अधिक वाहन चालक के सदस्य जगदलपुर पहुंचे
वाहन चालक संघ के प्रांत अध्यक्ष एसएन महापात्र ने बताया कि अपनी मांगों को लेकर लगातार वाहन चालक संघ आंदोलनरत हैं. प्रदेश में सरकार बदलने के साथ एक उम्मीद वाहन चालक संघ में जगी थी, कि उनकी सभी मांगों को सरकार पूरा करेगी, लेकिन सरकार बने 3 साल बीतने को है. एक भी मांग को आज तक पूरा नहीं किया जा सका है. इसके लिए संभाग स्तरीय बैठक आयोजित की गई है, जिसमें संभागभर से 100 से अधिक वाहन चालक के सदस्य जगदलपुर पहुंचे हुए हैं.
प्रांत अध्यक्ष ने अपनी मांगों में बताया कि उनकी 5 प्रमुख मांगों में पिछले 15 साल से डेलीविजस पर काम कर रहे हैं.
- वाहन चालकों का नियमितीकरण किया जाए.
- योग्यता के आधार पर पदोन्नति और वेतनमान में वृद्धि की जाए.
- साथ ही वाहन चालकों की सीधी भर्ती पर रोक लगाई जाए.
- अनुभवी वाहन चालकों की भर्ती की जाए.
- नौकरी करने के दौरान किसी भी वाहन चालक को बीच में हटाया ना जाए.
इन पांच मांगों को अगर सरकार जल्द पूरा नहीं करती है, तो आने वाले दिनों में बस्तर संभाग के सभी वाहन चालक सड़क पर उग्र आंदोलन करने की बात प्रांत अध्यक्ष ने कही हैं.