छत्तीसगढ़: चालान का डर दिखाकर बाइक सवार युवक को रोका, रुपए छीनकर की हत्या… छोटा भाई मदद की लगाता रहा गुहार

चालान का डर दिखाकर बाइक सवार युवक को रोका, फिर रुपए छीनकर चाकू मारा; छोटा भाई मदद की गुहार लगाता रहा|छत्तीसगढ़,Chhattisgarh - Dainik Bhaskar

जांजगीर (सेंट्रल छत्तीसगढ़) । जिले में मंगलवार देर रात 500 रुपए के लिए बदमाशों ने एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी। युवक बाइक से अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान बदमाशों ने मास्क नहीं पहनने पर चालान का डर दिखाकर उन्हें रोका और रुपए छीन लिए। इस बीच युवक का छोटा भाई पहुंचा और आसपास के घरों में मदद के लिए गुहार लगाता रहा, लेकिन किसी ने दरवाजा नहीं खोला। बाद में रोने की आवाज सुनकर सरपंच पति बाहर निकले और पुलिस को सूचना दी। मामला सक्ती थाना क्षेत्र का है।

चाकू लगने के बाद लहूलुहान हालत में पड़ा खिलेश जायसवाल। बदमाशों ने 500 रुपए के लिए उसे चाकू मार दिया। - Dainik Bhaskar
चाकू लगने के बाद लहूलुहान हालत में पड़ा खिलेश जायसवाल। बदमाशों ने 500 रुपए के लिए उसे चाकू मार दिया

जानकारी के मुताबिक, नगरदा क्षेत्र के सेंदरी गांव निवासी खिलेश जायसवाल (32) ई-मित्र कियोस्क का संचालन करता था। वह किसी काम से मंगलवार को खरसिया गया था। वहां से रात करीब 11 बजे बाइक से घर लौट रहा थाा। अभी वह डड़ई गांव के पास पहुंचा था कि बाइक का पेट्रोल खत्म हो गया। इस पर उसने अपने छोटे भाई राजेश को कॉल कर बुलाया। इससे पहले कि राजेश मौके पर पहुंचता, एक बाइक पर सवार तीन बदमाश वहां आ गए।

लॉकडाउन में चालान करने की धमकी दी, फिर पर्स छीनकर निकाल लिए रुपए
बाइक सवार बदमाश खिलेश को मास्क नहीं पहने होने पर चालान करने की धमकी देने लगे। इसी बीच राजेश भी पहुंच गया। इसके बाद बदमाशों ने लॉकडाउन में दोनों भाइयों के बाहर घूमने को लेकर धमकी देना शुरू कर दिया। आरोप है कि बदमाशों ने खिलेश से उसका पर्स छीन लिया।उसमें रखे 500 रुपए निकाल लिए। इसके बाद और रुपयों की मांग करने लगे। और रुपए नहीं मिलने पर बदमाशों ने खिलेश को चाकू मार दिया और भाग निकले।

पकड़े गए आरोपियों में एक रायपुर का युवक, रिश्तेदार के घर आया था
हिरासत में लिए गए युवकों में स्थानीय निवासी सलमान खान, यश थारवानी और रायपुर निवासी प्रथम नायक शामिल है। प्रथम कुछ माह से वहीं अपने एक रिश्तेदार के घर रह रहा था। फिलहाल तीनों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने बताया कि सलमान पहले भी लूट और चोरी के मामलों में जेल जा चुका है। यश भी आपराधिक प्रवृत्ति का है। प्रथम को लेकर पुलिस उसकी डिटेल खंगाल रही है।