कोरबा (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़) आशुतोष शर्मा :– छत्तीसगढ़ में कोरबा जिले के कटघोरा में सबसे पहले कोरोना वायरस का मामला सामने आया था।जिसके बाद से ही पूरे कटघोरा को सील कर दिया गया था।ना तो यहां किसी को आने जाने की अनुमति थी, और ना ही यहां रहने वाले लोगों को घर से बाहर निकलने दिया जा रहा था।लेकिन अब काफी दिनों से कोई भी करोना पॉजिटिव यहां ना मिलने के कारण कुछ छूट जिला प्रशासन द्वारा दी गई है, और मास्क पहनना अनिवार्य रखा गया है। लेकिन कई लोग बिना मास्क के ही घूमते हुए सहज ही नजर आ जाएंगे, जिसे देखते हुए आज जिला प्रशासन एवं नगर पालिका कटघोरा द्वारा चौक चौराहों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।जिसके पास अगर मास्क नहीं है, उसे रूपय की 100 चलानी कार्रवाई के साथ मास्क का वितरण भी किया गया।और लोगों को समझाइश दी गई कि,अति आवश्यक काम होने पर ही,लोग बाहर निकले अन्यथा घर पर ही लॉक डाउन के नियमों का पालन करें। जांच में प्रमुख रूप से कटघोरा तहसीलदार रोहित सिंह नायब तहसीलदार रवि राठौर नगर पंचायत सीएमओ जे बी सिंह, पटवारी शिवलाल भगत नगर पंचायत राजस्व फराज खान, सलीम शेख नगर पंचायत व राजस्व कर्मचारी के समस्त स्टाप उपस्थित थे .
आशुतोष शर्मा की रिपोर्ट….