छत्तीसगढ़ आदिवासी नृत्य महोत्सव का निमंत्रण देने पहुंचे भोपाल मरवाही विधायक डॉक्टर केके ध्रुव…

गौरेला पेंड्रा मरवाही (सेंट्रल छत्तीसगढ़)प्रयास कैवर्त:- छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर में होने वाले आदिवासी नृत्य महोत्सव का निमंत्रण देने के लिए आज मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव व चंद्रपुर के विधायक रामकुमार यादव मप्र की राजधानी भोपाल पहुंचे।यहाँ उन्होंने मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलकर उन्हें इस महोत्सव में आने के लिए मुख्यमंत्री निवास में जाकर निमंत्रण दिया। ज्ञात हो छत्तीसगढ़ में इस वर्ष आदिवासी नृत्य महोत्सव का आयोजन बड़े ही वृहत रूप में व रंगारंग आयोजन किया जाना है। इस हेतु छत्तीसगढ़ सरकार ने व्यापक तौर पे तैयारी शुरू कर दी है।छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से गोआ,मिजोरम,मणिपुर,आसाम, पंजाब, मप्र जैसे सभी राज्यो के मुख्यंत्री व राज्यपाल को निमंत्रण हेतु विधायकों व अधिकारियों का दल भेजा गया है। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में होने वाले इस वृहत उत्सव में आमंत्रण देने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव व चंद्रपुर विधायक रामकुमार ध्रुव ने मप्र की राजधानी भोपाल जाकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को इस महोत्सव में समलित होने के लिये निमंत्रण दिया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सहर्ष डॉ केके ध्रुव के निमंत्रण को स्वीकार कर लिया।इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने डॉ केके ध्रुव का हालचाल जाना और उनकी सादगी और व्यवहार से प्रभावित भी हुए। इस दौरान विधायक डॉ केके ध्रुव व विधायक रामकुमार यादव के अतिरिक्त नोडल अधिकारी के रूप में मरवाही के अनुविभागीय अधिकरी पुष्पेंद्र शर्मा भी उपस्थित रहे।