चोरी की मोटर सायकल के साथ एक आरोपी गिरफ्तार..

कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़)अजय राय :- जिले में अवैध कारोबार,चोरी जैसी घटनाओ पर अंकुश लगाने पर जोर कोरबा पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल द्वारा सभी थाना / चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है ।यही वजह है कि अपराधिक घटनाओ को अंजाम देने वालो पर लगातार कठोर कार्यवाही की जा रही हैं।इसी कड़ी में मुखबीर से सूचना मिलने पर रामपुर चौकी पुलिस ने पथर्रीपारा चौक पर पीले रंग की फुल टी-शर्ट और काले रंग की पैंट पहने शख्स को एक HERO XTREME 160R लाल काले रंग की मोटर सायकल जिसमें नंबर प्लेट नहीं थी व गाड़ी का कागजात भी नहीं था।उस वाहन को बेचने के लिये ग्राहक ढुंढ रहा है, मुखबीर की सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराने पर पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा योगेश साहू द्वारा तत्काल घेराबंदी कर त्वरीत कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया,थाना प्रभारी कोतवली सनत सोनवानी के मार्गदर्शन मे चौकी प्रभारी रामपुर उप निरी.• मयंक मिश्रा के नेतृत्व में टीम गठित कर मुखबीर से प्राप्त सूचना की तस्दीक हेतु तत्काल
मौके पर पहुंचकर मोटर सायकल चालक से पूछताछ करने पर अपना नाम योगेश्वर विश्वकर्मा उर्फ चंटी , उम्र 25 वर्ष निवासी. आरामशीन रामपुर का होना बताया। उक्त मोटर सायकल का दस्तावेज प्रस्तुत करने हेतु योगेश्वर विश्वकर्मा को नोटिस तामिल करने पर मोटर सायकल के संबंध में कोई दस्तावेज नहीं होना बताया तथा गवाहों के समक्ष मेमोरण्डम कथन लिया गया जो उक्त मोटर सायकल को कुछ दिन पूर्व बांकीमोंगरा के पास से चोरी करना बताया । गवाहों के समक्ष उक्त मो०सा० बिना नंबर प्लेट की जिसका इंजन
नंबर KC01AALHG01851 चेसिस नंबर MBLKCU035LHG01303 कीमती 95000/- रू. है को जप्त कर मोटर सायकल चोरी की होने की प्रबल संभावना पर आरोपी के विरूध्द इस्तगासा क. 29/2021 धारा 41 (1-4) जाफौ/ 379 भादवि में आरोपी
को आज दिनांक 25.07.2021 के 11:20 बजे विधिवत गिरफ्तार किया गया है, मामला अजमानतीय होने से आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।