चैतुरगढ़ से पाली पहुची राम रथ यात्रा का नगर वासियो ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया..

कोरबा (सेंट्रल छत्तीसगढ़) हिमांशु डिक्सेना: श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण राष्ट्रीय स्वाभिमान की पुनर प्रतिष्ठा श्री राम धर्म के मूर्तिमंत स्वरूप हैं वह भारत की आत्मा है श्री राम जन्मभूमि पर भव्य श्री राम मंदिर भारतीय मंकी सास्वत प्रेरणा है इसके लिए श्री राम भक्तों ने 492 वर्षों तक अनवरत संघर्ष किया है अतीत के 76 संघर्षों में 400000 से अधिक राम भक्तों ने बलिदान दिया लगभग 36 वर्षों के सुसुत्र श्रृंखलाबद्ध अभियानों के फल स्वरुप संपूर्ण समाज ने लिंग, जाति, वर्ग ,भाषा ,संप्रदाय क्षेत्र आदि वेदों से ऊपर उठकर एक आत्मा भाव से श्री राम मंदिर के लिए अप्रीतम त्याग और बलिदान किया
यद्यपि आस्था का विषय न्यायालयों की लंबी प्रक्रिया में फस गया था तथापि पौराणिक साछयो पुरातात्विक उत्खनन रडार तरंगों की फोटो प्रणाली तथा ऐतिहासिक तथ्यों के आधार पर उच्चतम न्यायालय की पांच सदस्य पीठ ने 9 नवंबर 2019 को सर्व सहमति से एकमत होकर निर्णय देते हुए कहा यह 14000 वर्ग फीट भूमि श्री राम लल्ला की है सत्य की प्रतिष्ठा हुई तथ्यों और प्रमाणों के साथ श्रद्धा आस्था और विश्वास की विजय हुई पूज्य संतों ने आह्वान किया है कि श्री राम जन्मभूमि में भव्य मंदिर बनने के साथ-साथ जन-जन के हृदय मंदिर में श्री राम एवं उनके जीवन मूल्यों की प्रतिष्ठा हो श्रीराम 14 वर्षों तक नंगे पैर वन वन भूमि समाज के हर वर्ग तक पहुंचे उन्होंने वंचित अपेक्षित समझे जाने वाले लोगों को आत्मीयता से गले लगाया अपना तत्व की अनुभूति कराई थी तभी से मित्रता की जटायु को भी पिता का सम्मान दिया नारी की उच्च गरिमा को पुनर्स्थापित किया असुरों का विनाश कर आतंकवाद का समूल नाश किया छत्तीसगढ़ की पावन धरती से रामजी का ननिहाल है इस कारण श्री राम जी के साथ छत्तीसगढ़ के माटी का विशेष संबंध है यह हमारे लिए स्वाभिमान का विषय है इसलिए इस अभिमान को सफल बनाने का हमारा विशेष दायित्व भी है छत्तीसगढ़ की भाषा श्री राम की पावन जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण हेतु मुक्त हस्त से सहयोग देकर मामा मामी का धर्म निभाएं इसके लिए राम रथ यात्रा गांव गांव तक पहुंच रही है चैतुरगढ़ से प्रारंभ होकर रात्रि विश्राम पौड़ी में रहा तत्पश्चात पौड़ी से नगर पंचायत पाली पहुंची नया बस स्टैंड में युवा डडसेना समाज ने फलों का वितरण किया वही ऐतिहासिक शिव मंदिर चौक पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र छात्राओं ने रंगोली सजाकर पुष्पा माला सहित पुष्प अर्पित कर स्वागत सत्कार किया पाली में जगह जगह धूप दीप पुष्प माला अगरबत्ती नारियल से श्री राम जी का पूजा अर्चना किया गया इसके बाद डूमर कछार चौक माखनपुर, बनबाधा , होते हुए चैत्मा मानिकपुरी में रात्रि विश्राम हुआ