कोरबा (सेंट्रल छत्तीसगढ़) हिमांशु डिक्सेना / पाली:- -पाली मार्ग पर ग्राम चैतमा के पास तेज रफ्तार बस ऑयल टैंकर से टकरा गई। इसमें बस में सवार छह महिला यात्री घायल हो गए। एक महिला डॉक्टर भी घायल हुई हैं। दो अन्य घायल सड़क किनारे खड़े थे। इस बीच दुर्घटना का शिकार हो गए। कोरबा से यात्रियों को लेकर पुष्पराज सर्विस की बस बिलासपुर जा रही थी। चैतमा पेट्रोल पंप के पास बस चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए ऑयल टैंकर को ठोकर मार दिया। घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है। पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है।