चीट फंड के मामले में फरार आरोपी राजस्थान से गिरफ्तार

कोरबा (सेंट्रल छत्तीसगढ़)अजय राय:– वर्ष 2016 में प्रार्थी दिलीप कुमार खुंटे के द्वारा थानां दर्री में शिकायत किया गया कि श्रीराम रियल स्टेट एंड बिजनेश साल्युशन लिमिटेड कंपनी द्वारा रकम दुगुना करने की बात करते हुए उसके जीवन की गाढ़ी कमाई लगभग 23 लाख रूपये की ठगी कर ली गयी। रकम दुगुना करने के नाम पर ठगी करने पर अपराध क्रमांक 43 / 2016 धारा 420,406,467 भादवि, 4,5,6 चिटफंड मनी सर्कुलेशन एवं छ.ग. निक्षेपकों का संरक्षण अधि. की धारा 10 कायम कर विवेचना किया गया जहाँ कुल 1 करोड़ 77 लाख / रू की ठगी सिर्फ थाना दर्री क्षेत्र में किया जाना पाया गया।लंबित मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए नगर पुलिस अधीक्षक दर्री लितेष सिंह व थानां प्रभारी राजेश जांगड़े ने विशेष टीम बनाकर चीट फंड कंपनी के आरोपी डायरेक्टर सुभाष देशमुख पिता श्री साहेब राव देशमुख अन्य डायरेक्टर निर्मल धनेलिया व संजय मेवाड को न्यायालय पेश किया जा चुका है.। अन्य बचे कंपनी डायरेक्टर सोहन कुमार पटेल जो रिपोर्ट दिनांक समय से फरार चल रहा था। जिसका माननीय विशेष न्यायालय (सी.जी.पी.डी.आई.) कोरबा से प्राप्त प्रोडक्शन वारंट के परिपालन में अधिकारी कर्मचारी केन्द्रीय कारागृह उदयपुर राजस्थान भेज कर उक्त आरोपी को लाया गया ।जहां आरोपी द्वारा अपराध करना स्वीकर किया है। आरोपी के विरुद्ध अपराध संदर का सिद्ध पाये जाने से गिरफ्तार कर कोरबा लाया गया।
इस मामले में पुलिस कप्तान भोज राम पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर,नगर पुलिस अधीक्षक लिटेश सिंह दर्री के मार्ग निर्दशन में थाना प्रभारी राजेश जागडे एवं हमराह स्टाफ सउनि हरचिरण सारथी, आरक्षक 890 चन्द्रप्रकाश आरक्षक 673 लीलाधर आरोपी की पता तलाश एवं लाने में महत्वपूर्ण भूमिका रहा।