कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़)विनोद उपाध्याय :- गांव से लेकर शहर तक के लोगों ने चिटफंड कंपनी से लाखों रुपए की ठगी का शिकार हुए है, ऐसे पीड़ित परिवारों को छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा जिला कलेक्टर को आदेशित करते हुए जो भी चिटफंड कंपनी से ठगी का शिकार हुए हैं ऐसे लोगों का फार्म भरवा कर उन से संबंधित कागजात जमा करवा कर पैसा वापस करने को ठानी है जिसे लेकर हरदीबाजार तहसील कार्यालय में चिटफंड कंपनी से पीड़ित हरदी बाजार क्षेत्र से लगभग 250 से अधिक लोग फार्म भरने के लिए पहुंचे,जहां पर उच्च अधिकारियों के आदेश एवं निर्देशन पर नायाब तहसीलदार प्रांजल मिश्रा ने लोगों को टोकन वितरण करवाकर लाईन से सभी का फार्म भर कर जमा लिया गया,इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन करवाया गया और लोगों को समझाइश दी कि किसी भी प्रकार के प्रलोभन में न आए चाहे टावर खंभा लगाने की बात हो या एटीएम बनाने की बात हो एवं लॉटरी लगने की बात हो ऐसे शब्दों के लिए अगर फोन आए तो ध्यान ना दें और ऐसे लोगों की फोन से दूरी बना कर रहे ताकि इस तरह से जो लाखों रुपए की ठगी हो रही है उसे बचा जा सके ।