कटघोरा के अरदा कंटेनमेंट घोषित होने के बाद शासन द्वारा राशन दुकान में भी राशन नहीं दिए जाने पर ग्रामीण हो रहे परेशान

कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़)दिलीप नेताम :- जहां लगभग लॉकडाउन से ग्रामीण अपने घर पर बैठे हुए हैं, जिससे उचित मूल्य दुकान से राशन नहीं मिलने के कारण गरीबी रेखा से जीवनयापन करने वाले ग्रामीणों को भूखे मरने की नौबत आ चुकी है, ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार बीते दिन दो-चार लोगों को राशन वितरण किया गया, उसके पश्चात उच्च अधिकारी द्वारा आश्वासन के बाद कंटेनमेंट जोन ग्राम होने के कारण राशन वितरण पूरी तरह से बंद किया जा चुका है। ग्रामीण रामगोपाल यादव ने बताया कंटेनमेंट जोन ग्राम होने के कारण इन दिनों ग्राम के रोज कमाने रोज खाने वाले मजदूरों को भुखमरी की नौबत छाई हुई है और एक और उच्च अधिकारी के आश्वासन के बाद उचित मूल्य दुकान से राशन वितरण नहीं हो रहा हैं, जिससे ग्रामीणों को भुखमरी की नौबत छाई हुई है, अगर ऐसी स्थिति रहा ग्रामीण बीमारी से नहीं भूख से मर जायेंगे।


जब इस संबंध में ग्राम के प्रमुख सरपंच श्रवण कुमार से बात की बातचीत की तो उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत अरदा में 75% से ज्यादा लोग गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करते हैं जो मजदूर तबके के लोग निवास यहां करते हैं, अगर ऐसी स्थिति में प्रशासन द्वारा चावल वितरण नहीं किया गया तो लोग भूख से मरने की नौबत आ जाएगी साथ ही हम शासन के नियमों का पालन करते हुए शासन से मांग करते हैं कि उचित मूल्य दुकान में वितरण करने के बजाय घर-घर जाकर राशन सामान वितरण किया जाए ताकि लोगों को भुखमरी की नौबत ना आए।