कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़)अजय राय:- भारत सरकार के सीसीपीडब्लूसी योजना अंतर्गत भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा विभिन्न सोशल मीडिया पर महिला , एवं बच्चों से सम्बंधित किए जा रहे अपराधों की जाँच को गंभीरता पूर्वक लेते हुए कठोर कार्यवाही के निर्देश भी प्राप्त है। इसी कड़ी में थाना उरगा अंतर्गत आने वाले ग्राम जुनवानी निवासी किशन कँवर पिता युवराज कँवर (25 वर्ष) द्वारा स्वयं के फ़ेसबुक में मोबाइल फ़ोन द्वारा चाइल्ड पोर्नोग्राफ़ी अश्लील विडीयो अपलोड किया गया ।व व्हाट्सएप ग्रुप में भी फैलाया गया। पिछले वर्ष के अप्रेल माह की इस घटना में आरोपी अपने मोबाइल फ़ोन से अश्लील विडीयो अपलोड किये जाने की बात को स्वीकारा ।इस दौरान पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने पर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 408/2021 धारा 67(B) आइ.टी. ऐक्ट क़ायम कर आरोपी किशन कँवर को गिरफ़्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया ।
दरअसल पुलिस अधीक्षक कोरबा द्वारा सायबर सम्बन्धी अपराध पर लोगों को जागरूक करने एवं सायबर अपराध पर तत्काल कार्यवाही करने निर्देश समस्त थाना चौकी प्रभारियों को दिया गया है। नतीजतन पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के मार्गनिर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर नगर पुलिस अधीक्षक (कोरबा)योगेश साहू के मार्ग निर्देशन में थाना प्रभारी विजय चेलक के नेतृत्व में सायबर सम्बन्धी अपराध पर तत्काल कार्यवाही की गयीं।