सरगुजा (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़): कोरोना संक्रमण के कारण मची तबाही के बीच यास तूफान को लेकर चिंता बढ़ गई है. बंगाल की खाड़ी में सक्रिय हुआ चक्रवाती तूफान ‘यास’ बुधवार को ओडिशा व पश्चिम बंगाल के तट से टकराते हुए झारखंड में प्रवेश करेगा. इस तूफान का असर सरगुजा संभाग पर भी पड़ेगा. बलरामपुर के साथ ही सरगुजा जिले में भी तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश की संभावना मौसम विज्ञानी जता रहे हैं. इधर चक्रवाती तूफान को देखते हुए प्रशासन अलर्ट हो गया है. प्रशासन द्वारा जिले में कंट्रोल रूम की स्थापना करने के साथ ही डूबान क्षेत्रों का निर्धारण कर यहां के लिए अधिकारियों की तैनाती की गई है.
कलेक्टर संजीव कुमार झा के निर्देश पर संयुक्त जिला कार्यालय भवन के कक्ष क्रमांक 2 में जिला स्तरीय कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है. कंट्रोल रूम का फोन नंबर 07774222414 और 07774222722 है. जो 24 घंटे सक्रिय रहेगा.
सरगुजा संभाग पर रहेगा ‘यास’ तूफान का असर
दरअसल बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवात सक्रिय हुआ है. इस चक्रवात को ‘यास’ नाम दिया गया है. इस चक्रवाती तूफान से भारी नुकसान का अंदाजा लगाया जा रहा है. जिसे देखते हुए प्रभावित राज्यों व जिलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. बंगाल की खाड़ी से उठा यह चक्रवाती तूफान 26 मई की सुबह 10 से 12.30 बजे के बीच सागर आइलैंड व पारादीप समुद्रतट के माध्यम से ओडिशा से टकराएगा और ओडिशा और पश्चिम बंगाल को पार करते हुए झारखंड में प्रवेश करेगा. तूफान के झारखंड में प्रवेश करने से इसका असर छत्तीसगढ़ में सरगुजा संभाग में भी पड़ेगा.
27, 28 व 29 मई को संभाग में भारी बारिश
चक्रवात की सक्रियता से 27, 28 व 29 मई को बलरामपुर जिले के साथ ही सरगुजा जिले में भी भारी बारिश व तेज हवाओं के चलने की संभावना जताई जा रही है. मौसम अधिकारियों के मुताबिक सरगुजा में प्रवेश करते-करते तूफान में हवाओं की रफ्तार 40 से 50 किमी प्रति घंटा या फिर इससे भी अधिक हो सकती है. तेज हवाओ के साथ मूसलाधार बारिश से जिले में भी जमकर तबाही मचेगी. जिसे देखते हुए शासन प्रसाशन अलर्ट हो गया है. शासन के निर्देश पर कलेक्टर संजीव झा ने सोमवार को प्राकृतिक आपदा से बचाव एवं राहत व्यवस्था की तैयारियों को लेकर बैठक भी ली गई थी. यास चक्रवात को देखते हुए कलेक्टर ने जनपद स्तर पर भी आपदा राहत टीम का गठन करने के निर्देश दिए थे. आपदा से निपटने के लिए राजस्वए स्वास्थ्य, नगर निगम, जल संसाधन, विद्युत, पीएचई, जिला सेनानी सहित प्राकृतिक आपदा राहत से संबंधित अन्य विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारियों के अवकाश पर 25 मई से 28 मई तक प्रतिबंध रहेगा.
डुबान क्षेत्रों का किया गया चिन्हांकन
चक्रवाती तूफान यास के प्रभाव से जलभराव के कारण मकान, झुग्गी झोपड़ी को बचाने निगम क्षेत्र में 5 जल भराव क्षेत्र चिन्हांकित कर प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है. निगम आयुक्त प्रभाकर पांडेय द्वारा जारी आदेशानुसार वार्ड क्रमांक 47 गंगापुर नाला क्षेत्र के लिए प्रभारी अधिकारी जोगेंद्र सिंह मोबाइल नंबर 8871662042, वार्ड क्रमांक 20 केनाबांध क्षेत्र के लिए प्रभारी अधिकारी कैलाश जायसवाल मोबाइल नंबर 9179504935, वार्ड क्रमांक 6 खालपारा हेतु प्रभारी अधिकारी सुशील सिंह मोबाइल नंबर 8120195079, वार्ड क्रमांक 13 झंझटपारा के लिए प्रभारी अधिकारी सुमित सिन्हा मोबाइल नंबर 9826394025 और वार्ड क्रमांक 23 महादेव गली के लिए प्रभारी अधिकारी अनिल सोनी मोबाइल नंबर 76975 21215 नियुक्त किया गया है. जल भराव की स्थिति में क्षेत्र के समस्त व्यक्तियों को बिशुनपुर सामुदायिक भवन और शिकारी रोड बौरी पारा स्थित सामुदायिक भवन में व्यवस्थापित किया जाएगा. राजस्व प्रभारी विजय कुजूर वार्ड प्रभारियों के नोडल अधिकारी होंगे और प्रियंक सिन्हा, दीपक सोनी, सिद्धार्थ सिंह और मुकेश उपाध्याय नोडल अधिकारी के निर्देशानुसार काम करेंगे.
ग्रामीण क्षेत्रों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी
चक्रवात यास के प्रभाव से ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति और सुधार कार्य के लिए विद्युत विभाग द्वारा हेल्प नंबर जारी किया गया है. आपदा दल भी गठित कर दिया गया है.
- अंबिकापुर ग्रामीण उप संभाग के दरिमा हेल्प सेंटर का मोबाइल नम्बर 9826849470.
- सांड़बार सेंटर का मोबाइल नंबर 6262047385
- भिट्ठीकला सेंटर का मोबाइल नंबर 6262047384
- बतौली उपसंभाग अंतर्गत बतौली हेल्प सेंटर का मोबाइल नंबर 6269753153
- महेशपुर सेंटर का मोबाइल नंबर 62697533148
- सीतापुर उपसंभाग अंतर्गत हेल्प सेंटर सीतापुर का मोबाइल नंबर 6269753142
- मैनपाट सेंटर का मोबाइल नंबर 8839152665
- पेटला हेल्प सेंटर का मोबाइल नंबर 6262047271
- उप संभाग लखनपुर अंतर्गत लखनपुर हेल्प सेंटर का मोबाइल नंबर 6269753145
- कुन्नी हेल्प सेंटर 6269753149
- उदयपुर हेल्प सेंटर का मोबाइल नंबर 6269753154
- डाडगांव हेल्प सेंटर के लिए मोबाइल नंबर 6269753139 जारी किया गया है.
एक और पश्चिमी विक्षोभ हो रहा सक्रिय
मौसम विभाग के अनुसार यास चक्रवात के बीच 28 मई को उत्तर भारत में एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. इस पश्चिमी विक्षोभ को यास चक्रवात तूफान से नमी मिलेगी. जिससे इसके और ताकतवर होने की संभावना जताई जा रही है.