चंगेरी में 12 नवम्बर को जिला स्तरीय जनसमस्या शिविर का आयोजन..

गौरेला पेड्रा मरवाही(सेंट्रल छत्तीसगढ़)प्रयास कैवर्त:-जिला कलेक्टर गौरेला पेंड्रा मरवाही नम्रता गांधी के निर्देशानुसार जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर ग्राम पंचायत चंगेरी मे दिनांक 12.11.2021दिन शुक्रवार को स्थल प्राथमिक शाला चंगेरी परिसर में आयोजित किये जाने हेतु निर्धारित किया गया है, वहीं मरवाही जनपद के अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायत चंगेरी,परासी,करहनी,मालाडांड,धनौरा के सचिव आवेदनों को करेंगे निराकरण,जिला प्रशासन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी राहुल गौतम के द्वारा जनमानस के जन समस्या को निराकरण करने की रुचि में जन समस्या निवारण शिविर मे व्यापक स्तर में प्रचार प्रसार किया जा रहा है,बता दे जन समस्या निवारण शिविर में विभिन्न प्रकार की समस्याओं हेतु विभिन्न प्रकार के विभागों के साथ संबंधित कर्मचारी शिविर में उपस्थित होंगे,जन समस्या शिविर का निवारण 30 दिवस के अंदर सुनिश्चित होगा,अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक वर्ग,अनुसूचित जाति,एवं पिछड़ा वर्ग की समस्याओं का समाधान अत्यंत संवेदनशीलता से किया जाएगा, शिविर में विकासखंड स्तर के मैदानी कर्मचारी,पटवारी, ग्राम रोजगार सहायक,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,स्वास्थ्य कार्यकर्ता, ग्रामीण कृषि अधिकारी, हैंडपंप मैकेनिक,वनरक्षक,लाइनमैन आदि उपस्थित रहेंगे,गौरतलब है कि मरवाही क्षेत्र में अब तक की सबसे जिला स्तरीय जनसमस्या शिविर आयोजित की जा रही है, जिसमें जनमानस हितों की प्रतिपूर्ति होगी,