कोरबा (सेंट्रल छत्तीसगढ़)हिमांशु डिक्सेना:-प्रदेश की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने मात्र 2 साल में अतुलनीय कार्य किया है ।जो कार्य 15 वर्षों तक नहीं हुआ उसे 2 वर्षों में ही पूरा करके दिखाया है ।5 वर्षीय जनादेश में हम वह सभी वादों को पूरा करेंगे जो हमारे चुनावी घोषणा पत्र में है।
राज्य में कांग्रेस सरकार के 2 वर्षीय कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में पाली में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित जन कार्यकर्ता सम्मेलन समारोह में क्षेत्रीय विधायक मोहित राम केरकेट्टा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उक्त बातें कहीं ।सांसद प्रतिनिधि प्रशांत मिश्रा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में न्याय की नई परिभाषा गढ़ी गई है जहां कर मुक्त किसान, सशक्त आदिवासी, और श्रमिक वर्ग लाभान्वित हुए हैं। राज्य सरकार हर वर्ग का पूरा ख्याल रखते हुए उन्हें विविध योजनाओं का लाभ दे रही है। प्रदेश सचिव नवीन सिंह ठाकुर ने कहा कि कृषि बिल को लेकर देश में किसान दुखी है ।ऐसे में केंद्र को छत्तीसगढ़ राज्य का मॉडल अपनाना चाहिए जहां किसानो को पूरे देश में सर्वाधिक समर्थन मूल्य पर फसल की खरीदारी की जा रही है और यहां किसान खुशहाल तथा समृद्ध है। कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष यशवंत लाल ने कहा कि राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुचाना और उन्हें लाभान्वित कराने की जवाबदारी हम सब कार्यकर्ताओ की है। कार्यक्रम में क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस जनों, पार्टी में अहम भूमिका निभाने वाले कार्यकर्ता पदाधिकारियों को शाल श्रीफल और पुष्पगुच्छ से सम्मानित भी किया गया ।इस अवसर पर
नगर पंचायत अध्यक्ष उमेश चंद्रा,नपं उपाध्यक्ष विनय सोनकर, जपं पाली अध्यक्षा श्रीमती दुलैश्वरी सिदार,ब्लाक अध्यक्ष यशवंत लाल,सांसद प्रतिनिधि गुरुचरण सिंह,वरिष्ठ नेता शैलेश सिंह,अनिल सिंह परिहार,जनपद सदस्य श्यामा अंजू पांडे,अनिल गुप्त,पार्षद पिन्टु अग्रवाल,सोना ताम्रकार,सत्यनारायण श्रीवास,रघुवीर दुबे,दिलेश्वर आदिले, हुलास सिंह ,अगरदास,गणेश चौहान जशवन्त लकरा ,सावित्री श्रीवास, दीपाली राय,रोहित प्रजापति,रत्नेश गुप्ता, अरविंद गुप्ता, कपिल दास,केरझृरिया सरपंच सत्यनारायण पैकरा ,दिनेश दास,माखन डोंगरे,प्रमोद मरकाम, रामकुमार, भक्कू, रामप्रसाद, सन्तकुमार,अंनसराम, हेमंत नागदेव, अमरसिंह,, फगुनसिंह आदि कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी गण विशेष रूप से उपस्थित रहे।