कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़)विनोद उपाध्याय :-जनपद पंचायत पाली के ग्राम पंचायत रेंकी के सलिहापारा ग्राम वासियों के द्वारा 25 मार्च से 4 अप्रैल तक श्री अखंड नवधा रामायण प्रतियोगिता का आयोजन कराया जा रहा है इसी बीच कार्यक्रम में जनपद पंचायत की ओर से छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार खंड स्तरीय रामायण प्रतियोगिता का आयोजन 30 मार्च को किया गया। जिसमें पंजीकृत 34 मानस मंडली में से 23 दल द्वारा अपनी प्रस्तुति दी गई ।प्रतियोगिता का शुभारंभ मुकेश जायसवाल सभापति जनपद पंचायत पाली द्वारा पूजा अर्चना करके किया गया। उक्त प्रतियोगिता में प्रथम स्थान संगम मानस मंडली कुटेला मुड़ा तथा द्वितीय स्थान मानस मंडली भंडार खोल वाह तीसरा स्थान पर ग्राम भलपहरी (कला) को प्राप्त हुआ। प्रतियोगिता का समापन प्रेमचंद पटेल सभापति जिला पंचायत कोरबा एवं मुकेश जायसवाल सभापति जनपद पंचायत पाली द्वारा विजेता दल को शील्ड प्रदान करके तथा जनपद पंचायत पाली मुख्य कार्यपालन अधिकारी व्ही के राठौर द्वारा अन्य दल को पुरस्कृत एवं आभार व्यक्त करके किया गया। इस अवसर पर रेकी पंचायत के सरपंच श्रीमती भगवती सुंदर श्रोते, रघुराज सिंह उइके पूर्व सदस्य युवा आयोग निर्णायक दल के रूप में आई डी सरजाल , मोहन पुरी गोस्वामी बी आर रात्रे उपस्थित थे ।उनके अलावा जनपद पंचायत पाली से श्याम लाल मरावी ,जी एस नेटी, श्री मरावी, श्रीमती ज्योत्सना वैष्णव, श्रीमती लीलाम्बरी बरेठ, एल एल सूर्यवंशी, सचिव गिरिवर यादव सहित जनपद स्तर के अधिकारी, कर्मचारी ,सचिवगण उपस्थित रहे। भक्तिमय इस माहौल में रेकी ग्रामवासियों में अत्यधिक हर्षोल्लास व्याप्त था एवं अत्यधिक संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे ,ग्रामीणजनों द्वारा विशेष सहयोग प्रदान किया गया। छत्तीसगढ़ राज्य के माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी द्वारा स्थानीय कलाकारों को आगे बढ़ाने एवं स्थानीय कला को महत्त्व देने की दृष्टि से शासन के निर्देशानुसार इस प्रतियोगिता का प्रारंभ किया गया। उक्त कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीणों द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी का ह्रदय से आभार व्यक्त किया गया।