ग्राम उतरदा जलाशय में कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कवर ने किया वृक्षारोपण

कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़)विनोद उपाध्याय:- हरदी बाजार ग्राम पंचायत उतरदा के रेलडबरी स्थित शुक्रवार को उतरदा जलासय के समीप फलदार व छायादार वृक्षा रोपण किया गया इस अवसर कटघोरा विधायक राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त पुरुषोत्तम कंवर जी के द्वारा ग्राम वासियों को संदेश दिया कि आप सभी अपने आंगन,हो या बाड़ी या तलाव हो जहां खाली स्थान मिले वहां पौधारोपण करें क्योंकि आज प्रकृति को देखते हुए हमें शुद्ध ऑक्सीजन नहीं मिल पा रहा है चारों तरफ धूल दस्त से भरा हुआ है इससे बचने के लिए हमें अधिक से अधिक पौधारोपण करना है चाहे फलदार पौधा हो या छायादार खासतौर पर नीम आम अमरूद ऐसे पौधा लगाएं और उस पौधा को अपने बच्चों की तरह पालन पोषण करें आने वाले समय में वही पौधा हमें फल व छाया देगी,इस औसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी हरदीबाजार अध्यक्ष पुष्पेंद्र शुक्ला जी, सरपंच ओमकार सिंह नेटी , वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनहरण सिंह ठाकुर, रामशरण कंवर , मनहरण राठौर. मानशय कश्यप,मुकेश बर्मन, देवी सिंह ,मनमोहन राठौर, ऋषिकेष चौहान, दीपक राजपूत ,सत्या कंवर ,लाखन सिंह,धेनुवा चौहान, पुष्पा कश्यप ,गौरी बाई, सरिता देवी आदि उपस्थित थे l