कोरबा (सेंट्रल छत्तीसगढ़)हिमांशु डिक्सेना :- पाली/एक ओर सरकार बिजली बिल हाफ करने का वादा किया था और अपनी सरकार बनाकर कुर्सी हथिया ली तथा सत्ता पाते ही इस सरकार ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है जिसका एक नमूना जिले विकासखंड पाली के अंतर्गत ग्राम पंचायत अलगीडांड की है यहां ग्रामीण विद्युत उपभोक्ताओं को उनके दिय गए बिल को देखने से प्रतीत हो रहा है
ज्ञात हो कि विद्युत उपभोक्ताओं को जो बिल प्रदाय की गई है उसमे भारी भरकम राशि दर्ज कर दी गई है जबकि उपभोताओ ने विद्युत खपत काफी कम किया है जो दिए बिल के प्रति कुल हैं, ऎसे में ग्रामीणों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच गई है आखिर वे करें तो करें क्या उक्त तारतम्य में प्रभावित उपभोक्ताओं ने स्थानीय विद्युत मंडल के आधिकारियों कर्मचारियों सहित सम्बद्ध उच्चाधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई थी किन्तु उनकी सुनवाई कहीं नहीं हुई तब उन्होंने न्याय की प्रतियासा में उपभोक्ता फोरम बिलासपुर में तत्समधी शिकायत दर्ज कराते हुए तत्वरित न्याय प्रदान करने की मांग की है। यहां के ग्रामीणों को कोरोना महामारी में भी बिजली बिल में छूट नहीं मिली उपभोक्ताओं की बिजली बिल जस का तस बना हुआ है अब भी बिजली उपभोक्ताओं को आधा राशि पर बिजली का लाभ नहीं मिला आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा अब यह कहावत चरितार्थ हो रही है अपना काम बनता, भाड़ में जाए जनता यहां के ग्रामीण बिजली उपभोक्ताओं को भारी भरकम बिजली बिल थमाया गया है, यहां के लोगों ने बिजली बिल को देखकर हैरान हो गए हैं यही वजह से उपभोक्ता हताश निराश परेशान होकर बिजली बिल कम करवाने बिजली ऑफिस के चक्कर लगा लगा कर त्रस्त हो चुके ग्रामीण किसी तरह जानकारी जुटाकर विद्युत उपभोक्ता शिकायत फोरम बिलासपुर कार्यालय पहुंच कर बिजली बिल समस्याओं का निराकरण करने की मांग किया की है